नई दिल्ली : 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज राजधानी दिल्ली में राजपथ पर भारत की बढती सैन्य शक्ति का जोरदार प्रदर्शन किया गया जबकि सांस्कृतिक झलक और परंपरागत विरासत की झाकियों ने देशवासियों का मन मोह लिया. देश के राष्ट्रपति रामनाथ ने भव्य परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस हमारे संविधान में निहित स्वतंत्रता, समानता और सभी के लिए न्याय के सिद्धांतों के प्रति अपनी आस्था को दोहराने का अवसर है.
यह उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का दिन है जिनके निःस्वार्थ बलिदानों से इस महान गणतंत्र का जन्म हुआ. इस दृष्टिकोण को सामने राकह्ज कर आज राजपथ पर राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी के साथ शुरू हुई भव्य परेड . 73वें गणतंत्र दिवस परेड का समापन भारतीय वायु सेना के अब तक के सबसे भव्य फ्लाईपास्ट के साथ हुआ. इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस में एएसआई रहे शहीद बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी और बेटे ने राष्ट्रपति #RamNathKovind से ये सम्मान प्राप्त किया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साल 1971 और इसके पहले और बाद के युद्धों सहित सभी युद्धों के समस्त भारतीय शहीदों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक में अंकित किए गए हैं. स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां डिजिटल आगंतुक पुस्तिका पर अपना संदेश भी लिखा.
गणतंत्र दिवस परेड की विशेषता : देश की विविधता का हर रंग आज राजपथ पर दिखा
दिल्ली के राजपथ पर #गणतंत्र_दिवस परेड के अवसर पर शौर्य का प्रदर्शन। सेंचुरियन टैंक के साथ आगे बढ़ते हुए कैप्टन राहुल शर्मा. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में इसी टैंक ने दुश्मन की फ़ौज के छक्के छुड़ा दिए थे.
राजपथ पर आगे बढ़ते हुए टैंक PT 76, MBT Arjun MK-l, APC Topaz, BMP-1, ICV BMP llदुश्मन की सेनाओं में आतंक का पर्याय हैं ये युद्धक टैंक.
राजपथ पर #गणतंत्र_दिवस की परेड में शामिल हुई भारतीय नौसेना की झांकी। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत मुख्य समावेशन को दर्शाया गया है साथ ही आज़ादी का अमृत महोत्सव को विशेष स्थान दिया गया है.
भारतीय वायु सेना की झांकी ने ‘भविष्य के लिए भारतीय वायु सेना के परिवर्तन’ विषय को प्रदर्शित किया. नारी शक्ति की दिखी झलक। ‘राफेल’ उड़ाने वालीं पहली भारतीय महिला पायलट शिवांगी सिंह ने राष्ट्रपति #RamNathKovind को दी सलामी.
राजपथ पर #गणतंत्र_दिवस परेड में@DRDO_India की सामरिक शक्ति का प्रदर्शन। इसमें #DRDO द्वारा पनडुब्बी के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन सिस्टम तक्नीक प्रदर्शित की गई।
हम हैं देश के रक्षक’ की धुन बजाते हुए राजपथ पर आगे बढ़ता हु @crpfindia का दस्ता, इंस्पेक्टर शमशेर लाल कर रहे हैं नेतृत्व.
राजपथ पर ‘अमर सैनानी’ की धुन बजाते हुए आगे बढ़ता हुआ @CISFHQrs का दस्ता, सब इंस्पेक्टर करन सिहं कर रहे हैं नेतृत्व.
#गणतंत्र_दिवस में गुजरात की झांकी को ‘गुजरात के आदिवासी आंदोलन’ की थीम से प्रदर्शित करता दिखाया गया है. 100 वर्ष पहले गुजरात के साबरकांठा ज़िले में जनजातियों ने दमनकारी ब्रिटिश नीतियों के खिलाफ संघर्ष किया था। ये झांकी उन्हें श्रद्धांजलि है.
#गणतंत्र_दिवस परेड में गोवा की झांकी ‘गोअन विरासत के प्रतीक’ पर आधारित है। यह झांकी फोर्ट अगुआड़ा, डोना पाउला और पणजी में स्थित आजाद मैदान में शहीदों के स्मारक को प्रदर्शित करती है.
परेड में सलामी मंच के सामने मेघालय की झांकी। इस झांकी में एक महिला को बांस की टोकरी और कई बांस के उत्पादों को बुनते हुए दिखाया गया है.
#गणतंत्र_दिवस परेड में हरियाणा की झांकी सलामी मंच पर आगे बढ़ती हुई। हरियाणा की थीम ‘खेल में नंबर वन’ है। गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का स्टेचू भी मौजूद.
#गणतंत्र_दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, डोबरा-चंटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर को दर्शाया गया है.
राजपथ पर सांस्कृतिक विरासत की छटा बिखेरती जम्मू व कश्मीर की झांकी.
#UttarPradesh की झांकी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रदर्शन दिखाया गया। ‘एक जिला एक उत्पाद’ के माध्यम से कौशल विकास और रोजगार के माध्यम से उपलब्धि दिखाई गई.
#Punjab की झांकी में स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान को दर्शाया गया है। इस झांकी में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दर्शाया गया है.
राजपथ पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की झांकी सलामी मंच की ओर बढ़ती हुई, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है झांकी.
#गणतंत्र_दिवस परेड में नारी शक्ति का प्रदर्शन। @BSF_India की सीमा भवानी मोटरसाइकिल टीम ने परेड में शानदार प्रदर्शन किया.
.
@ITBP_official के हिमवीरों ने राजपथ पर किया शानदार प्रदर्शन, इंस्पेक्टर रजनीश के नेतृत्व में सलामी मंच से गुज़रते हुए.
गणतंत्र_दिवस परेड में शामिल हुई डाक विभाग की झांकी, महिला सशक्तीकरण का किया गया है प्रदर्शन.
#गणतंत्र_दिवस के अवसर पर राजपथ के ऊपर सेना के भव्य फ्लाईपास्ट का हैरतअंगेज दृश्य.
राफेल, जगुआर, मिग-29 के, सुखोई-30 एमकेआई विमान सहित कई एयरक्राफ्ट्स ने राजपथ के ऊपर से दिखाया भव्य फ्लाईपास्ट.
73वें गणतंत्र दिवस परेड का समापन भारतीय वायु सेना के अब तक के सबसे भव्य फ्लाईपास्ट के साथ हुआ.
गणतंत्र दिवस परेड में आज भारतीय नौसेना की झांकी में 1946 के नौसैनिक विद्रोह को दर्शाया गया. इसने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसकी मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व एक महिला अधिकारी ने किया. 18 फरवरी, 1946 को रॉयल इंडियन नेवी के ‘तलवार’ जहाज पर सवार नौसैनिकों द्वारा विद्रोह शुरू किया गया था और बाद में 78 जहाज इसका हिस्सा बन गए. परेड में नौसैनिक दल में 96 पुरुष, तीन प्लाटून कमांडर और एक टुकड़ी कमांडर शामिल थे. इसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा ने किया.
राष्ट्रीय पर्व के इस परेड में वायु सेना की झांकी में देश की पहली महिला राफेल लड़ाकू विमान पायलट शिवांगी सिंह ने भी भाग लिया. वह वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला लड़ाकू विमान पायलट हैं.
पिछले साल फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली देश की पहली महिला लड़ाकू विमान पायलट थीं. वाराणसी से ताल्लुक रखने वाली शिवांगी सिंह 2017 में वायु सेना में शामिल हुई थीं और महिला लड़ाकू विमान पायलटों के वायु सेना के दूसरे बैच में शामिल हुईं. राफेल उड़ाने से पहले वह मिग-21 बाइसन विमान उड़ाती रही हैं.
इस बार परेड के दौरान विभिन्न राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की 25 झांकियां दिखाई गईं. परेड में गुजरात की झांकी में 1,200 आदिवासियों के भीषण नरसंहार से ब्रिटेन द्वारा कुचल दिए गए भील बहुल साबरकांठा के सदी पुराने विद्रोह को दर्शाया गया.
गुजरात सरकार की झांकी में ब्रिटेन द्वारा लगाए गए अत्यधिक लगान और जबरन मजदूरी कराए जाने के खिलाफ विरोध करने वाले पाल और दधवाव गांवों के आदिवासियों और इसके बाद ब्रितानी सेना द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी की घटना को दर्शाया गया.
वायुसेना के कई विमानों ने अपने करतब दिखाए. एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाए. जिसमें राफेल, सुखोई, जगुआर , एमआई-17 और अपाचे हेलीकॉप्टर नजर आए. फॉर्मेशन की अगर बात करें तो मेघना, एकलव्य, बाज, तिरंगा, विजय और सबसे खास अमृत फॉर्मेशन रहा.
परेड के फ्लाई पास्ट में कई विमान एक साथ नजर आए. आखिर में एयरफोर्स के 75 एयरक्राफ्ट्स ने एक साथ फ्लाई पास्ट किया.