गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आयोजित की गई फुलड्रैस रिहर्सल

Font Size

– रिहर्सल में उपायुक्त तथा पुलिस आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

– समारोह में परेड के लिए हरियाणा पुलिस के बैंड सहित चार टुकड़ियां भाग ले रही हैं

गुरूग्राम, 24 जनवरी । गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामयी रूप से मनाने के लिए आज फुलड्रैस रिहर्सल आयोजित की गई। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गुरूग्राम के सैक्टर-38 स्थित ताउ देवी लाल खेल परिसर के चौधरी सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट पवेलियन में आयोजित किया जाएगा । समारोह में इस बार हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे। वे 26 जनवरी को गुरुग्राम में ठीक 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आयोजित की गई फुलड्रैस रिहर्सल 2आज फुलड्रैस रिहर्सल को उपायुक्त डॉ यश गर्ग तथा पुलिस आयुक्त के.के. राव ने देखा और प्रतिभागियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक टीमों द्वारा एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनके माध्यम से देश की अनेकता मे एकता की छवि प्रस्तुत की जाएगी। हालांकि कोरोना के माहौल को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो में स्कूलों व विद्यार्थियों की संख्या को सीमित ही रखा गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी-अपनी प्रस्तुति को आकर्षक बनाने के लिए विद्यार्थियों में होड़ लगी हुई है जिसके लिए वे कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए व सर्द मौसम की परवाह किए बगैर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की श्रृंखला में राजकीय विद्यालय बादशाहपुर के छात्र छात्राओं द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 125 जयंती वर्ष के मद्देनजर अपनी जोश एवं उत्साह से भरी हुई प्रस्तुति दी जाएगी।गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आयोजित की गई फुलड्रैस रिहर्सल 3

कार्यक्रम में नेता जी द्वारा देशवासियों के नाम किए गए हैं आह्वान ‘दिल्ली चलो’ व स्वतंत्रता सेनानी एवं अवधि कवि पंडित वंशीधर शुक्ल द्वारा वर्ष 1942 में आजाद हिंद फौज की कदमताल के लिए लिखे गए गीत ‘कदम कदम बढ़ाए जा’ को शामिल किया गया है।
वहीं मानव जीवन में माता- पिता का कितना महत्व है, खासकर जब वे वृद्धावस्था में होते हैं। इस संवेदनशील विषय की मार्मिक प्रस्तुति राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा की छात्राओं द्वारा दी जा रही है।

कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर की छात्राओं द्वारा राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य में राजस्थान के प्रसिद्ध बाबा रामदेव पीर की उपासना का दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक सेक्टर 43 के छात्र-छात्राओं द्वारा कृषि प्रधान हरियाणा प्रदेश के किसानों द्वारा फसल तैयार होने पर किया जाने वाला धमाल नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से दर्शाया जाएगा कि कैसे हरियाणा का किसान पूरे देश का अन्नदाता है।

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में 4 टुकड़ियां परेड में भाग ले रही हैं जिनका नेतृत्व एसीपी सदर अमन यादव कर रहे हैं। परेड में गुरूग्राम पुलिस, गुरूग्राम महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, की टुकड़ियां भाग ले रही हैं। मार्च पास्ट पर धुन हरियाणा पुलिस के ब्रास बैंड द्वारा दी जा रही है।

ताउ देवी लाल स्टेडियम में आने से पहले मुख्य अतिथि बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हाॅल परिसर में स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर देश के आजादी आंदोलन तथा बाद में सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

समारोह का समापन राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले राष्ट्रीय गान के साथ होगा।
फुलड्रैस रिहर्सल के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीक़े से मनाने के साथ साथ कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों की पालना के तहत सलामी परेड में शामिल टुकड़ियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्कूलीं ग्रुप की संख्या में कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में डम्बल, पीटी व लेज्यिम शो को शामिल नहीं किया गया है।

आज की फुलड्रैस रिहर्सल में उपायुक्त डॉ यश गर्ग व गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त के.के राव के अलावा,अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, गुरूग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, नगराधीश दर्शन यादव, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक एनसीआर आर एस सांगवान, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page