कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन 

Font Size
फरीदाबाद.बल्लभगढ़ की चावला कालोनी में व्यापारी से दिनदहाड़े 5 लाख रुपए लूटने और गोलीबारी के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में कांग्रेसी भी सड़कों पर उतरे  और विरोध जताया। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर व तिगांव से कांग्रेसी विधायक ललित नागर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने 100 फुट रोड मित्तल ट्रेडिंग कंपनी से प्रदर्शन शुरू किया। सभी कांग्रेसी सिर पर काली पट्टी बांधकर पंचायत भवन स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका और एसडीएम पार्थ गुप्ता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान तिगांव से कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कहा कि अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन शासन व प्रशासन मौन है. उल्लेखनीय है कि  बल्लभगढ़ में दो दिन पूर्व हुए गोलीकांड के बाद पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी है। उन्होंने आरोप लगे कि भाजपा नेता अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं।
अगर कोई अधिकारी अपराध पर नकेल कसना चाहता है तो उसका तबादला करा देते हैं। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ने कहा कि इस लूट के बाद व्यापारियों में खौफ बना हुआ है।
दो दिन पूर्व व्यापारी से हुई लूटपाट की घटना को लेकर बुधवार को पीड़ित व्यापारी विनोद मित्तल व सुनील मित्तल के कार्यालय पर व्यापारियों ने बैठक की। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने लूटपाट की घटना की कड़ी निंदा की। सिंगला ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है। डालचंद डागर, संदीप, बबलू चौधरी, जवाहर ठाकुर, ओमवीर ठाकुर, सुधा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page