हनुमान चालीसा का भी करवाया पाठ, सैकड़ों लोग हुए शामिल
पंडित मांगेराम शर्मा चेयरमैन वर्ल्ड ब्राहमण फेडरेशन ने दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं
कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य राघवेंद्र भट्ट श्रींगेरी संस्कृत वेद पाठशाला ने की
गुरुग्राम : श्रीराम मंदिर सेक्टर 5 गुरुग्राम में आरडब्लूए 3,5 और 6 एवं वर्ल्ड ब्राहमण फेडरेशन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में टोकियो ओलंपिक 2020 में सभी खिलाड़ियों और विशेष तौर पर हॉकी टीम की जीत के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ व हवन कराया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य राघवेंद्र भट्ट श्रींगेरी संस्कृत वेद पाठशाला द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पंडित मांगेराम शर्मा चेयरमैन वर्ल्ड ब्राहमण फेडरेशन उपस्थित थे.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मांगेराम शर्मा ने कहा कि टोकियो ओलंपिक के लिए पूरे देश ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज हम सब मिलकर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारे सारे खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए ज्यादा से ज्यादा पदक जीतकर लौटे और भारत का मान बढ़ाएं। श्री शर्मा ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि हमारा बेटा पीयूष दुबे भारतीय हॉकी टीम के कोच हैं. उनके बड़े भाई सुसंस्कृत श्रवण दुबे हमारे सेक्टर 5 में निवास करते हैं.
उन्होंने कहा कि यह हमारे सेक्टर और गुड़गांव के लिए बहुत ही प्रसन्नता व गर्व की बात है. श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम टोकियो ओलंपिक में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और उम्मीद है कि आगे भी मेहनत लगन के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक लेकर आएगी और दुनिया में भारत का नाम रोशन करेगी।
आचार्य राघवेंद्र भट्ट ने अपने संबोधन में भारतीय हॉकी टीम को आशीर्वाद दिया और कहा कि भारतीय टीम अबकी बार अवश्य स्वर्ण पदक लेकर आएगी।
श्रवण दुबे ने कहा कि हमें अपने भाई पीयूष दुबे जो कि भारतीय हॉकी टीम के कोच हैं पर बेहद गर्व है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भारतीय टीम को इतना संबल दे की पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक भारत की झोली में लाए।
आरडब्लूए 3,5&6 के प्रधान दिनेश वशिष्ठ ने सभी का इस अवसर पर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आप सभी की प्रार्थना ईश्वर अवश्य स्वीकार करेंगे और जल्द ही हम भारतीय हॉकी टीम की जीत का जश्न भी मनाएंगे। श्री वशिष्ठ ने कहा कि भारतीय हाकी टीम के सभी सदस्यों का जज्बा उफान पर है और वे सभी देश के मान सम्मान को ऊँचा करेंगे.
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के महासचिव शशिकांत शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि बहुत ही सम्मान की बात होती है जब खिलाड़ी ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है. इस बार हमारे सारे खिलाड़ी जो टोक्यो ओलंपिक में गए हैं पूरे देश की प्रार्थना और आशीर्वाद उनके साथ है. भारतीय हॉकी टीम के लिए उन्होंने कहा कि आप मन लगाकर खेलें और खूब अच्छे से स्वर्ण पदक जीत कर आयें। सारा देश आप सभी को सपोर्ट कर रहा है. आपके लिए प्रार्थना कर रहा है, जीत कर आए और हम सब मिलकर जीत का जश्न मनाएगे।
श्री राम मंदिर कमेटी के मुख्य प्रबंधक पी के सपरा ने आए हुए सभी सज्जनवृंद का मंदिर कमेटी की ओर से अभिनंदन किया। पंडित नवीन शास्त्री ने मंत्रोच्चारण से हवन यज्ञ एवं पाठ कराया।
इस अवसर पर कश्मीरी लाल अरोडा, जय दयाल कुमार, मोहिंदर पाल एक्स एक्स॰ई॰एन॰, रजनीश भारद्वाज, दल सिंह अत्री, विनोद वशिष्ठ, मंजीत शर्मा, राजेश आनंद, प्रवीण तंवर सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने हवन व पाठ में भाग लिया एवं भारतीय हाकी टीम की सफलता की कामना की.