जिला फतेहाबाद में जाली, नकली और फर्जी (शैल) फर्मों का मामला
इन 55 आरोपियों को गिरफतार कर 9 लाख 32 हजार की राशि की हुई रिकवरी
चण्डीगढ़, 31 जुलाई : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों पर राज्य की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जिला फतेहाबाद में फ़र्ज़ी, नकली और शेल फर्मों के संबंध में 19 एफआईआर दर्ज करके 55 आरोपी लोगों को गिरफतार कर 9 लाख 32 हजार रूपए की राशि की रिकवरी करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों ने शेल फर्मों के नाम से जीएसटी की राशि में धोखाधड़ी की थी।
इन शैल फर्मों के संबंध में श्री विज द्वारा अंबाला में लगाए जा रहे जनता दरबार में किसी शिकायतकर्ता ने एक शिकायत-पत्र सौंपा था और कार्यवाही करने की मांग की थी, जिस पर श्री विज ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को इस शिकायत पर जांच करने व कार्यवाही करने के आदेश दिए थे।
इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जिला फतेहाबाद में विभिन्न पुलिस थानों में 19 एफआईआर दर्ज की गई और 55 आरोपी लोगों को गिरफतार किया गया तथा इनसे अब तक 9 लाख 32 हजार रूपए की राशि रिकवर कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इन आरोपी लोगों के विरूद्ध आगे की कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि गृह मंत्री श्री विज ने इस शिकायत-पत्र को पुलिस महानिदेशक (अपराध) को सौंपा और इस पर तत्पर कार्यवाही करने के आदेश दिए।
इस शिकायत के तहत दर्ज किए गए अभियोग के अंतर्गत रतिया के पुलिस थाना में एक मामला दर्ज किया गया और इस मामले के तहत तीन आरोपियों को गिरफतार किया गया है। इसी प्रकार, फतेहाबाद के थाना सदर में दर्ज अभियोग के मामले में दो आरोपियों, रतिया के पुलिस थाना में दर्ज अभियोग के तहत तीन आरोपी, रतिया पुलिस थाना में दर्ज अभियोग के तहत तीन आरोपी, फतेहाबाद के थाना शहर में दर्ज अभियोग के मामले में दो आरोपी, थाना भूना के तहत तीन आरोपी, थाना भूना के तहत एक अन्य मामले में तीन आरोपी, रतिया थाना शहर के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे ही, फतेहाबाद के थाना भूना के तहत चार आरोपी, थाना भूना के तहत दर्ज मामले में पांच आरोपी, टोहाना के थाना शहर के तहत दो आरोपी, रतिया के थाना शहर में दर्ज मामले के तहत तीन आरोपी, फतेहाबाद के थाना शहर में दर्ज मामले के तहत पांच आरोपी, फतेहाबाद के थाना शहर में दर्ज मामले में पांच आरोपी, फतेहाबाद के थाना शहर में दर्ज मामले के तहत दो आरोपी, भटूकलां थाना में दर्ज मामले के तहत दो आरोपी, भटूकलां थाना में दर्ज एक अन्य मामले में तीन आरोपी और भटूकलां थाना में दर्ज एक ओर मामले में तीन आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। इसी प्रकार, टोहाना के थाना शहर में दर्ज मामले में आरोपियों को शीध्र गिरफतार किया जाएगा।