अब से पहले के नेताओं ने दूसरे इलाकों को मेवात की नोकरियां बेचीं : रहीश खान
अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे गाँव , 50 लाख रुपये की योजनाओं की घोषणा
गुडगांव की तर्ज पर पुन्हाना का विकास कराने का दावा
यूनुस अलवी
मेवात : अगले तीन साल मेें पुन्हाना विधान सभा में बिजली, पीने के पानी, गांव कि गलियों और सडकों कि कोई समस्या बाकी नहीं रहेगी। पुन्हाना क्षेत्र का विकास गुडगांव कि तर्ज पर कराया जा रहा है। पिछले दो साल में पुन्हाना क्षेत्र में करीब 500 करोड रूपये कि परियाजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया जा चुका है।
पुन्हाना और मेवात के विकास के प्रति मुख्यमंत्री खासे महरबान हैं। ये विचार पुन्हाना से विधायक रहीश खान ने शनिवार को पुन्हाना खण्ड के गांव लाहाबास में 33 लाख रूपये कि लागत से बनने वाली गलियों कि निर्माण के शिलान्यास करने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुऐ व्यक्त किये। इस मौके पर गांव के सरपंच रामकिशन और पूर्व सरपंच सोहराब सहित प्रमुख लोगों ने चुनाव के बाद लाहाबास गांव में पहली बार पहुंचे विधायक का फूलमाला और पगडी बांधकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनवाडी विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में विधायक दरबार लगाकर गांव कि समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के दिशा निर्देश दिये। वहीं विधायक ने गांव कि गलियों के निर्माण के लिये 33 लाख के अलावा 50 लाख रूपये अतिरिक्त देने कि घोषणा कि तथा गांव में बाल्मिकी चौपाल बनाने, गांव में दो वाटर सप्लाई के लिये बोरिंग, पांच बिजली के खंबे एक महिने में लगाने का लोगों को आश्वासन दिया।
अभिनंदन समारोह में गांव लाहाबास में लगाई विकास की झड़ी
इस मौके गांव कि ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुऐ विधायक रहीश खान ने कहा कि अब से पहले के नेता नोकरी बैचने और जनता को आपस में लडाने व झूठे मुकदमें दर्ज कराने तक ही सीमित रहे हैं।, जिसकी वजह से पुन्हाना विधान सभा क्षेत्र प्रदेश में सबसे पिछडा क्षेत्र बनकर रह गया है। खासतौर से सिरौली बाईसी के लोगों का सबसे ज्यादा शोषण किया गया है। उन्होने कहा कि अब तक वह अपने निजि कोष से करीब 25 करोड रूपये के विकास कार्य पुन्हाना क्षेत्र में करा चुके हैं जबकी मुख्यमंत्री ने पुन्हाना को उपमंडल बनाने से लेकर कई योजनाओं पर करीब 500 करोड रूपये खर्च किये है।
तीन महिने में पुन्हाना उपमंडल कि अपनी अदालत होगी
पहली जनवरी से पिनगवां और बिछौर नये थाने होंगे शुरू
उन्होने दावा किया कि अगले तीन महिने में पुन्हाना उपमंडल कि अपनी अदालत होगी। छह महिने में पिनगवां को ब्लोक की मंजूरी दे दी जाऐगी तथा पहली जनवरी से पिनगवां और बिछौर नये थाने काम करना शुरू कर देगें। लाहाबास, तेड, काटपुरी सहित दस गांवों को पीने के पानी कि समस्या से निजात दिलाने के लिये गांव तेड में करीब सात करोड रूपये कि लागत से रैनीवैल का बूस्टिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। उन्होने दावा किया कि आने वाले तीन सालों में पुन्हाना में कोई समस्या बाकी नहीं रहेगी।
इस मौके पर सोहराब पूर्व सरंपच, राम किशन सरपंच, अखतर हुसैन, रशीद पंच, रफीक पूर्व सरंपच, सरफू कुरैशी, गुलाम ऐडवोकेट, फतेह मोहम्मद पंच, दादा टुंडल, सफेद खां, गुलदीन कुरैशी के अलावा बिजली विभाग के एसडीओ मंजूर खां, बीईओ अबुल हुसैन सहित कई विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।