कोटक महिंद्रा बैंक : 8 फर्जी खाते में 39 करोड़ मिले !

Font Size

आईटी विभाग का छापा. दो लोगों के नाम खोले फर्जी खाते 

 

नई दिल्ली: ब्लैक मनी को सफेद करने का नजायज फायदा बैंक कर्मियों व अधिकारियों ने किस कदर उठाया है इस बात का खुलासा धीरे धीरे होने लगा है. रिज़र्व बैंक के रडार पर देश के कई सरकारी व प्राइवेट बैंक हैं. इनके अधिकारियों व कर्मचारियों पर आरोप है कि इन्होने फर्जी अकाउंट बना कर काले को सफ़ेद करने में मदद की.

 

इसी क्रम में शुक्रवार को आयकर विभाग ने दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित शाखा पर छापेमारी कर 39 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. आईटी टीम ने जाँच के दौरान कई फर्जी खातों का भी पता लगाया है . बैंक में फर्जी खातों को लेकर बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि यहाँ पकडे गए  आठ फर्जी खातों में 32 करोड़ की रकम जमा कराई गयी है.

 

इसके अलावा 8 अन्य फर्जी खातों का भी पता चला है. ये सभी आठ फर्जी खाते दो लोगों के नाम पर खोले गए. हालांकि कोटक महिंद्रा बैंक ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है. बैंक के प्रवक्ता ने कहा है कई दोनों खाताधारकों के KYC में कोई खामी नहीं है.

You cannot copy content of this page