ऍफ़ आई आई हरियाणा के महासचिव दीपक मैनी ने प्रशासन को शिक्षण संस्थानों व सामुदायिक भवनों को अस्थायी अस्पतालों में तब्दील करने का दिया सुझाव, देखरेख का जिम्मा सामाजिक संस्थाओं को देने की सलाह

Font Size

गुरुग्राम : फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, हरियाणा ने जिला प्रशासन से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए गंभीर संक्रमित लोगों के ईलाज की समय रहते व्यवस्था करने का सुझाव दिया है. इसके लिए शिक्षण संस्थानों और सामुदायिक भवनों में बड़े पैमाने पर बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का बल दिया है. साथ इस व्यवस्था में शहर की समाजसेवी संस्थाओं को सहभागी बनाने की सलाह भी दी है जिससे सरकारी तंत्र पर दबाव कम पडेगा और लोगों को सही समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट भी उपलब्ध हो सकेगी.  

प्रशासन को तैयार रहना चाहिए

जिला प्रशासन के नाम जारी अपील में फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, हरियाणा के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी ने कहा है कि आने वाले समय में जिस तरह से करोना महामारी विकराल रूप लेती जा रही है इसके लिए प्रशासन को तैयार रहना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया है कि गुरुग्राम सहित हरियाणा के सभी जिला में उपलब्ध सरकारी और निजी स्कूल तथा सभी कम्युनिटी सेंटर को अस्थायी कोविड हॉस्पिटल में तब्दील कर देना चाहिए l  इन सभी स्थानों पर बेड , डॉक्टर , नर्स, सफाई कर्मचारी और ऑक्सीजन की व्यवस्था कर इनकी देखरेख की बागडोर समाजसेवी संस्थाओं को सौंप देनी चाहिएl  इससे प्रशासन के ऊपर भी काम का बोझ कम होगा और सामान्य लोगों को उनके नजदीक सभी मेडिकल सुविधाएं आवश्यकतानुसार उपलब्ध हो सकेंगी l

गुरुग्राम जैसे औद्योगिक शहर के लिए यह तैयारी आवश्यक

श्री मैनी ने कहा है कि इस बार कोरोना के संक्रमण के शिकार होने अधिकतर लोगों को ऑक्सीजन और मेडिकल सलाह व प्रशासनिक सहारे की जरूरत है. स्थायी रूप से किसी बड़े अस्पताल की स्थापना करना अभी व्यावहारिक दृष्टि से संभव नहीं है. इसलिए हमें अस्थायी अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. ख़ास कर गुरुग्राम जैसे औद्योगिक शहर के लिए यह तैयारी आवश्यक है. यहाँ की आबादी लगभग 20 लाख से अधिक है और जिस रफ़्तार से लोग संक्रमित हो रहे हैं उस्सको देखते हुए वर्तमान में मेडिकल सुविधा अपर्याप्त है.

उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार ने डाक्टरों , नर्सिंग स्टाफ्स और स्वास्थ्य कर्मियों की तत्काल बहाली के लिए जिला उपायुक्त किओ अधिकृत कर सही निर्णय लिया है लेकिन इस पर तत्काल अमल की जरूरत है जिससे प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में संक्रमित लोगों का ईलाज सम्भव हो सके. ऍफ़ आई आई हरियाणा के महासचिव ने सरकार और प्रशासन से इस पर अति शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

शहर के उद्यमियों व सामाजिक संगठनों से भी सक्रीय भूमिका अदा करने की अपील

उन्होंने इस कठिन परिस्थिति में शहर के उद्यमियों व सामाजिक संगठनों से भी इस मामले में सक्रीय भूमिका अदा करने की अपील की है. उनका कहना है कि हम केवल सब कुछ करने के लिए सरकार पर निर्भर नहीं रह कर सरकार की मदद के लिए आगे आना चाहिए l यह समय समाज के सदस्यों के लिए एक-दूसरे के लिए खड़े होने और इस लड़ाई को एक साथ जीतने का समय है।

उन्होंने सभी उद्योगपतियों से अपील है की अगर आप किसी भी तरह से ऑक्सीजन या सिलेंडर देकर प्रशासन की मदद कर सकें तो आगे आएं. गुरुग्राम में बहुत लोग ऑक्सीजन और सिलेंडर के लिए परेशान हैं. कृपया उनकी मदद करें. उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी उद्योगपति के पास खाली सिलेंडर है तो वह यह सिलेंडर देकर भी मदद कर सकते हैं. उनकी छोटी सी मदद हजारों लोगों की जिंदगी बचा सकती है l  श्री मैनी ने इस मदद का ऑफर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर 9810128560 भी जारी किया है जिस पर लोग संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं.

You cannot copy content of this page