ऑक्सीजन की उपलबध्ता को मॉनिटर करने के लिए हरियाणा सरकार ने कॉल सेंटर सह हेल्पलाइन नंबर की स्थापना की

Font Size

चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की उपलबध्ता को मॉनिटर करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक कॉल सेंटर सह हेल्पलाइन नंबर की स्थापना की है. इसके माध्यम से राज्य के हर जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. यह काल सेंटर पूरे सप्ताह 24 घंटे काम करेगा. दूसरी तरफ गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोगों के लिए कोरोना संक्रमण की दृष्टि से आकस्मिक सहायता के लिए सरकार ने हेल्प लाइन न 8558893911 और एम्बुलेंस सेवा के लिए 108 डायल करने का सन्देश जारी किया है.

स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजिव अरोड़ा ने सभी जिला के सिविल सर्जान को भेजे सन्देश में कहा है कि इस कॉल सेंटर सह हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से, प्रत्येक सिविल सर्जन को दिन में दो बार कॉल किया जाएगा. उनसे सम्बंधित जिला में ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली जायेगी.

सभी सिविल सर्जनों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता से संबंधित किसी भी मुद्दे का तत्काल समाधान करें।

You cannot copy content of this page