बिहार विधानसभा का आगामी सत्र 19 फ़रवरी से होगा शुरू

Font Size

पटना : बिहार विधान सभा का आगामी सत्र 19 फरवरी से शुरू होगा जो 24 मार्च तक चलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई आज बिहार केबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. साथ ही बैठक में आज कुल 18 महत्वपूर्ण एजेंटों पर मुहर लगाई गई।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में जीविका दीदी के लिए सिले हुए पोशाक मुहैया कराने और स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए भी पहली क्लास से लेकर 12वीं तक दो सेट स्कूल ड्रेस दिए जाने का निर्णय लिया गया.

प्रदेश सरकार ने अब जीविका दीदी के लिए सिले हुए ड्रेस खरीदने का फैसला किया है.

आज की बैठक में कैबिनेट ने आतंकवादी नक्सलवादी हिंसा और दंगे में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों को ₹5 लाख रूपये का सरकारी अनुदान किस्तों में देने का भी निर्णय लिया है.

प्रस्ताव में यह कहा गया है कि इनमें से 50 फीसदी राशि मृतक के परिजन के सेविंग अकाउंट में सीधे जमा कराए जाएंगे जबकि बाकी राशि सावधि खाते में जमा की जाएगी.

You cannot copy content of this page