डिगेगारहेड़ी डबल गैंग रेप में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

Font Size

मेवात बार एसोसिएशन ने दी जानकारी9-dec-6-a

यूनुस अलवी 

मेवात : मेवात जिला के बहुचर्चित डबल मर्डर डबल गैंगरेप के डिगेरहेड़ी मामले में सीबीआई ने नए सिरे से मुकदमा दर्ज कर इसकी रिपोर्ट मेवात जिला की स्पेशल अदालत को भेज दी है वहीं सीबीआई इस मामले की आगामी 22 दिसंबर से जांच शुरू कर देगी। इसकी जानकारी मेवात बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को नूंह स्थित बार के कार्यालय में एक पत्रकारों को दी। 

 

   मेवात बार एसोसिएशन के प्रधान आबिद हुसैन, वरिष्ठ एडवोकेट शौकत अली और पूर्व प्रधान ताहिर हुसैन रूपडिया ने बताया कि गत 22/25  अगस्त की रात्रि मेवात जिला के खंड तावडू के गांव दीगरहेड़ी में कुछ बदमाशों ने एक परिवार के दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी तथा एक नाबालिक सहित दो महिलाओं के साथ गैंगरेप किया था जबकि दो मासूम बच्चों सहित चार को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मेवात पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने और आरोपियों को बचाने के आरोप लगाते हुए मेवात के 36 बिरादरी की कई बार पंचायत हुई और सारे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी और इस मामले की पेरवी करने कि जिम्मेदार मेवात बार को सौंपी थी। मेवात बार तभी से इस पर गौर कर रही है।

 

करीब 2 महीने पहले राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। उन्होने बताया कि सीबीआई कार्यालय दिल्ली में 5 दिसंबर को इस मामले में नई एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। तथा उसी दिन सीबीआई कार्यालय ने एफआईआर कि रजिर्स्ड कोपी इस मामले को देख रही स्पेशल कोर्ट को भेज दी है।  

 

गैंगरेप और डबल मर्डर मामले को देख रही मेवात बार एसोसिशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अब इस मामले कि सीबीआई जांच शुरू कर देगी और अंबाला कि सीबीआई अदालत में मामले को ट्रांस्फर करने के लिये 22 दिसंबर को नूंह कि अदालत में लिखित में सीबीआई की ओर से दिया जाऐगा। सीबीआई जांच के बाद ही इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल मेवात पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकी कई आरोपी अभी भी फरार हैं। चारों आरोपियों की चार सीट 90 दिन से पहले मेवात पुलिस नूंह कि अदालत में दाखिल कर चुकी है।

   बार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पहले ही दिन से मेवात पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई थी। मेवात पुलिस ने डबल हत्या के मामले में धारा 302 तक नहीं लगाई वहीं गैंग रेप कि पीडित नाबालिग और दूसरी लडकी को मेवात पुलिस ने उसी ही दिन अदालत में 164 के ब्यान दर्ज करा दिये थे। इसके अलावा पुलिस ने अभी तक उस दिन घायल कई प्रमुख लोगों के ब्यान तक नहीं लिये हैं।

You cannot copy content of this page