नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल का निधन हो गया. वे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे फैसल पटेल ने दी. अहमद पटेल कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. 71 वर्षीय अहमद पटेल ने एक अक्टूबर को ट्वीट किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.फैसल पटेल ने ट्वीट करके जानकारी दी कि ”बहुत दुख के साथ यह सूचना दी जा रही है कि आखिरकार मेरे पिता अहमद पटेल का 25 नवंबर को रात 3:30 बजे देहावसान हो गया. उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व आसम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का भी लम्बी बिमारी के बाद निधन हो गया था. कांग्रेस पार्टी के दो बड़े का निधन पार्टी के लिए बड़ा झटका मन जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित सभी राज्नितिक्दलों के नेताओं ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अहमद पटेल जी के निधन से बहुत दुखी हूं। वे लंबे अरसे तक सार्वजनिक जीवन में रहे और उन्होंने समाज की सेवा की। अपने तेज दिमाग और कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। उनके पुत्र फैसल से बात कर अपना शोक जाहिर किया। प्रार्थना है कि अहमद भाई की आत्मा को शान्ति मिले।’
पटेल के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने एक अपरिवर्तनीय कॉमरेड, एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो दिया है.”मैंने एक अपरिवर्तनीय कॉमरेड, एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो दिया है. मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करती हूं और मैं उनके शोक संतप्त परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.’
पटेल के निधन पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘ये एक दुखद दिन है. श्री अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जिया और सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे. वो अतिमहत्वपूर्ण थे. हम उन्हें याद करेंगे. फैसल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदनाएं.’
राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता गुलाम नवी आजाद ने कहा कि अहमद पटेल जी के अचानक देहांत से आज देश ने और कांग्रेस पार्टी ने एक बहुत बड़ा नेता खो दिया है। अहमद भाई ने जो लोगों की सेवा की, चाहे संसद के अंदर रहकर हो या कांग्रेस पार्टी के अलग-अलग पदों पर रहकर, उसे पूरा करना अब असंभव है.
कांग्रेस पार्टी के नेता व मिडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि निशब्द.. जिन्हें हर छोटा बड़ा, दोस्त, साथी..विरोधी भी…एक ही नाम से सम्मान देते- ‘अहमद भाई’! वो जिन्होंने सदा निष्ठा व कर्तव्य निभाया,वो जिन्होंने सदा पार्टी को ही परिवार माना, वो जिन्होंने सदा राजनीतिक लकीरें मिटा दिलों पर छाप छोड़ी.