गुरुग्राम : गुरुग्राम में कोविड-19 वायरस संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. हालांकि रविवार को यहां 120 नए संक्रमित मामले मिले थे जबकि आज यानी सोमवार को 85 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. पिछले 1 सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 100 से अधिक नए पॉजिटिव के सामने आते रहे हैं. ऐसे में शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में कंटेनमेंट मैनेजमेंट की दृष्टि से कंटेनमेंट जॉन को रिवाइज करने की आवश्यकता महसूस की गई. जिला प्रशासन ने अब तक जिला में मिले कुल संक्रमित मरीजों की संख्या का आकलन करते हुए कंटेनमेंट जोन की समीक्षा की और 108 कंटेनमेंट जोन की नई लिस्ट जारी की. इनमें गुरुग्राम ब्लॉक से यानी शहरी क्षेत्र से कुल 100 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जबकि पटौदी ब्लॉक से 4 फर्रूखनगर से और सोहना ब्लॉक से दो क्षेत्रों को इस सूची में शामिल किया गया है.
जिला उपायुक्त के आदेश के अनुसार इस सूची में शामिल क्षेत्रों को अधिकतम 15 जुलाई तक कंटेनमेंट जोन के रूप में प्रतिबंधित किया गया है. उल्लेखनीय है कि सरकारी तौर पर जिन गलियों या कालोनियों में कम से कम 5 व्यक्ति कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं उन्हें को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक परिवारों की स्क्रीनिंग भी की जाती है जबकि पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आने वाले हाई रिस्क और लो रिस्क वाले लोगों की जांच भी करने का प्रावधान है.
आज जारी की गई कंटेनमेंट जोन की नई सूची में 90 से अधिक ऐसी गलियां, कालोनियां और सेक्टर के भी नाम शामिल हैं जोमई के अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह में ही कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे. इसलिए अगर उन कालोनियों में आने वाले समय में दोबारा कोई संक्रमित मरीज नहीं मिलेंगे तो उन्हें निर्धारित समय सीमा के बाद इस प्रतिबंध से बाहर कर दिया जा सकता है.
आज की सूची में जिन नई कॉलोनियों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है उनमें पार्श्वनाथ टावर सी सोना रोड, ब्लॉक एंड एंड ब्लॉक जी महफिल गार्डन सेक्टर 50, ब्लॉक ए से आज तक डीएलएफ फेस एक सिल्वर अपार्टमेंट डीएलएफ फेज 1, टावर C1 सीटू 567 B2 पावर ग्रिड अपार्टमेंट सेक्टर 43, टावर नंबर एक A4 B2 यूनीवर्ल्ड गार्डन दो सेक्टर47 , टावर ए एंड जी पार्क व्यू सेक्टर 49, टावर b1 सी एक एक हाउस नंबर 426 वाली गली सुशांत लोक 3 लीजेंड अपार्टमेंट सेक्टर 57, हाउस नंबर 63 से 98 तक वाली गली हाउस नंबर 850 से 868 बाली गली टुडे ब्लॉसम क्लॉथ हाउस नंबर 765 से 775 वाली गली सेक्टर 47के नाम शामिल हैं.
इनके अलावा टी ब्लॉक गली नंबर 12 से 27 तक सिटी क्लब नाथूपुर, गार्डन स्टेट अपार्टमेंट डीएलएफ फेज 3, एस ब्लॉक डीएलएफ फेज 3 नाथूपुर गांव, अशोक प्लॉट की झुग्गी नाथूपुर गांव, टावर नंबर 1,7,11, 14 , 15 , 20 विपुल ग्रीन, टावर नंबर 1 और टावर नंबर 11 तक्षशिला हाइट्स सेक्टर 37c , ब्लॉक क्यू प्रकाश पुरी के नाम शामिल है.
जिला उपायुक्त द्वारा आज राजेंद्र पार्थ के ब्लॉक सी, ई , ऍफ़ , और जी, टावर बी B2 और जी जलवायु विहार सेक्टर 56 , दयानंद कॉलोनी, गली नंबर दो, 8, 10, और 12 अशोक विहार फेज 1, ब्लॉक 5 डीएलएफ फेस 3 में गली नंबर अट्ठारह, 19, 20, और 25 जबकि सेक्टर 47 में टुडे ब्लॉसम इंटरनल को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है .
पटौदी ब्लॉक में जानू आ बैंक वाली गली साहिल इंश्योरेंस पॉइंट वाली गली वार्ड नंबर 8 पटौदी, हरिजन बस्ती विलेज फिरनी सुंदर हाउस से आत्मा राम हाउस राजकुमार हाउस से कैलाश हाउस तक दादा बाद दिल्ली पटौदी, बसरिया गांव, बास्कुशला गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
फर्रूखनगर ब्लॉक में वार्ड नंबर 5 न्यू कॉलोनी फर्रूखनगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जबकि सोहना ब्लॉक में गली नंबर 6 एन ब्लॉक मोहन नगर नया गांव और गली नंबर 14 वार्ड नंबर 16 सोहना को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.