सेंट्रल जीएसटी एन्ड कस्टम विभाग ने नगर निगम गुरुग्राम को पीपीई किट डोनेट किया

Font Size
– नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त-3 महाबीर प्रसाद को जीएसटी एन्ड कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सौंपी 60 पीपीई किट
 
– जीएसटी एन्ड कस्टम विभाग गुरुग्राम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने वेतन में से राशि देकर उपलब्ध करवाए हैं 60 पीपीई किट
 
– जीएसटी एन्ड कस्टम विभाग गुरुग्राम के आयुक्त शुभम चेतन तथा अतिरिक्त आयुक्त सुरेश मुकेरिया ने भेंट किए पीपीई किट
गुरुग्राम, 10 अप्रैल। कोविड-19 के तहत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा किये जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों में सेंट्रल जीएसटी एन्ड कस्टम विभाग गुरुग्राम द्वारा भी सहयोग दिया गया है।
शुक्रवार को सेंट्रल जीएसटी एन्ड कस्टम विभाग गुरुग्राम के आयुक्त शुभम चेतन तथा अतिरिक्त आयुक्त सुरेश मुकेरिया ने नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त-3 महाबीर प्रसाद को 60 पीपीई किट भेंट किए। ये पीपीई किट जीएसटी एन्ड कस्टम विभाग गुरुग्राम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन से राशि देकर उपलब्ध करवाए गए हैं।
इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त महाबीर प्रसाद ने सेंट्रल जीएसटी एन्ड कस्टम विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया। सेंट्रल जीएसटी एन्ड कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आगे भी हर संभव  सहायता उपलब्ध करवाने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर सेक्टर-42 में एक सेंट्रल स्टोर की स्थापना की हुई है। इस स्टोर में पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइजेर सहित ऐसे सभी जरूरी सामान रखे हुए हैं, जिनका उपयोग कोविड-19 के लिए किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों में किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page