12वीं के स्टूडेंट्स को सता रही करियर की चिंता : ऑन लाइन काउंसलिंग में छात्रों ने बताया

Font Size

– बची हुई परीक्षाएं कब तक होंगी , किस कॉलेज में मिल पाएंगे एडमिशन

गुड़गांव 10 अप्रैल। महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉक डाउन के साथ जिले के सभी स्कूल-कॉलेज लंबे समय से बंद पड़े हैं। जाहिर है करीब एक महीने की बंदी के दौरान स्टूडेंट की पढ़ाई भी ठप पड़ी हुई है। हरियाणा बोर्ड, सीबीएसई व सभी यूनिवर्सिटीज ने भी अपनी परीक्षाएं एकाएक तुरंत प्रभाव से रोक दी थी। वर्तमान सत्र 2019-20 के लिए भी सभी स्कूल-कॉलेजों के छात्र छात्राएं घर पर ही पढ़ाई के लिए मजबूर हो गए हैं। और तो और, बाजार बंद होने के कारण स्टूडेंट्स को स्टडी मैटेरियल्स- बुक्स, नोट्स आदि भी मिलना बंद हो गया है। अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंता हो रही है।

इन समस्याओं के समाधान के लिए जिले के प्रोफ़ेसर और चार्टर्ड अकाउंटेंट का एक ग्रुप गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन ने घर बैठे स्टूडेंट की फ्री क्लास व करियर काउंसलिंग की पहल की है। इस व्यवस्था का संचालन कर रहे गुड़गांव के द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय सहित तीनों कॉलेजों के पूर्व कॉमर्स विभागीय अध्यक्ष प्रोफेसर सुभाष सपड़ा ने बताया कि इन दिनों जिले के हर कोने से प्रतिदिन 50 से अधिक स्टूडेंट की इंक्वायरी आ रही है। ऑन लाइन काउंसलिंग में तत्काल उनकी समस्याओं व उलझनों का समाधान किया जा रहा है। सबसे ज्यादा चिंता 12वीं के स्टूडेंट्स को हो रही है। स्टूडेंट्स को कैरियर की चिंता सता रही है। 60 फीसदी फोन नए एडमिशन से संबंधित आ रहे हैं, जिसमें स्टूडेंट्स सवाल कर रहे हैं कि उनको बोर्ड में कितने परसेंट नंबर आने पर किस कॉलेज में व किस स्ट्रीम में दाखिला मिल पाएगी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स सवाल कर रहे हैं कि उनके शेष बचे हुए एग्जाम कब तक हो पाएंगे। एडमिशन प्रक्रिया कब तक शुरू हो पाएगी।

प्रो. सपड़ा ने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स को सलाह दी जा रही है कि वे हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें। वे अपने स्कूल टीचर से भी संपर्क में रहें व पढ़ाई का फ्लो बनाए रखें। कई स्टूडेंट्स पूछते हैं कि उनके लिए कौन से विकल्प सही हो सकते हैं। कुछ स्टूडेंट्स कॉलेज खुलने के बाद एडमिशन प्रोसेस के संबंध में भी जानना चाहते हैं। दसवीं के स्टूडेंट द्वारा विभिन्न स्ट्रीम्स व आगे की पढ़ाई के संबंध में सवाल किए जा रहे हैं।

 

ऑन लाइन काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को विस्तृत जानकारी व उसके भविष्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उच्च शिक्षा के स्टूडेंट को भी यूनिवर्सिटी द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी जा रही है। व उनको पढ़ाई के लिए आवश्यक विषय सामग्री कैसे उपलब्ध हो सकते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए जा रहे हैं। पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में ऑन लाइन फ्री क्लास भी उपलब्ध कराकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

 

प्रोफेसर सपड़ा ने बताया कि ऑन लाइन फ्री क्लास में 11वीं कक्षा से लेकर बी. कॉम, बीबीए, एमबीए, एम. कॉम, सीए, सीएस आदि कक्षाओं के स्टूडेंट्स दिन में 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मोबाइल नंबर 98891 84499 व 93545 45335 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं व अपनी पढ़ाई और करियर संबंधी उलझनों को घर बैठे दूर करवा सकते हैं। काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स को लॉक डाउन में जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों की पालना की भी सलाह दी जा रही है।

Table of Contents

You cannot copy content of this page