लॉकडाउन के दौरान मोबाइल कैशवैन(एटीएम) की सुविधा : घर के सामने निकालें कैस

Font Size

गुरुग्राम, 10 अप्रैल। उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सेक्टर 37 सी और 37 डी में लोगो की मांग पर मोबाइल कैशवैन(एटीएम) की सुविधा मुहैया करवाई गई है क्यो कि वहाँ पर उस क्षेत्र में ए टी एम की सुविधा नही थी। उन्होंने बताया कि सैक्टर 37सी व 37 डी गुरुग्राम की आरडबल्यूए ने बताया था कि उनकी सोसाइटी अभी नई विकसित हुई है तथा वहाँ 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तक कोई एटीएम की सुविधा नही है। पैसे की निकासी के लिए नागरिकों को दूर जाना पड़ता है। इसका संज्ञान लेते हुये अग्रणी ज़िला मुख्य प्रबन्धक, गुरुग्राम को मोबाइल एटीएम वेन की व्यवस्था सोसाइटी के नागरिकों के लिए करने को कहा गया।

अग्रणी ज़िला मुख्य प्रबन्धक पी आर गोदारा ने तुरंत भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अजय कुमार शर्मा के सहयोग से मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था करवाई गई।

इस मोबाइल एटीएम वैन के द्वारा एटीएम धारक दिन में अधिकतम 20000 रुपये (₹ 100, ₹ 500 या ₹ 2000 के मूल्यवर्ग में ) निकलवा सकते हैं। इस मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा सोसाइटी के नागरिकों के लिए दो दिन तक मिलेगी।

एटीएम वैन के चैनल मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि सभी नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कर रहे है।
सोसाइटी के नागरिकों ने उपायुक्त श्री खत्री, अग्रणी ज़िला कार्यालय एवं भारतीय स्टेट बैंक का तुरंत कार्यवाही पर खुशी जताते हुए आभार व्यक्त किया है।

You cannot copy content of this page