–वैट केसेस में आ रही परेशानियों के बारे में करवाया अवगत
–वैट असेसमेंट की तारीख 31 मार्च 2020 तक बढ़ाने की अपील की
गुरुग्राम। गुरुग्राम टैक्स बार के प्रधान सदस्य व अधिवक्ता रमेश वामल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से उनके आवास पर मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में वरिष्ठ टैक्स अधिवक्ता व जजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश सूटा और अधिवक्ता रमेश बामल ने श्री चौटाला को वैट से संबंधित केसेस में आ रही परेशानियों के बारे में बताया। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से वैट असेसमेंट 16-17, 17-18 की तारीख को 31 मार्च 2020 तक बढ़ाये जाने की अपील की।
प्रतिनिधि मण्डल के साथ जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड़ भी मीटिंग में शामिल थे। दलबीर धनखड़ ने मीटिंग के बाद आश्वासन दिया की इस मसले का जल्द से जल्द कोई हल निकाला जाएगा और तारीख को आगे बढाने का प्रयास किया जाएगा
।
नवीन गुप्ता (पीआरओ नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ टैक्स प्रक्टिश्नर) ने जीएसटी में आ रही दिक्कतों के बारे में भी उप मुख्यमंत्री चौटाला को विस्तार से बताया। इस मुलाक़ात में वरिष्ठ अधिवक्ता रतन शर्मा, जगभूषण गुप्ता, विनोद गुप्ता (कोषाध्यक्ष) व् अन्य सदस्य भी मौजूद थे।