गुरुग्राम 17 दिसम्बर। युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नेहरु युवा केंद्र द्वारा युवा आवास गुरुग्राम में 16 से 18 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 40 युवाओं को आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर की गई। जिला युवा समन्वयक कृष्ण लाल पारचा, नेहरु युवा केंद्र, गुरुग्राम ने अपने स्वागत संबोधन में इस कार्यक्रम के उद्देश्य एवं उसकी पूरी रुपरेखा से सभी को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र संगठन का परिचय ,यूथ क्लब व युवा समूह प्रबंधन एवं नेहरु युवा केंद्र संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों की भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शकुन्तला ढुल, चेयरपर्सन, बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट, बाल कल्याण समिति गुरुग्राम, ने समाज में फैली बुराइयों के प्रति युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपनी जिम्मेदारियों को निभा कर समाज एवं राष्ट्र के विकास में योगदान दें।
उन्होंने महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व पोक्सो एक्ट सम्बन्धी कानूनी जानकारी से युवाओं को अवगत कराया। गवर्नमेंट कॉलेज फरुखनगर के प्रोफेसर प्रवीण सिंह फोगाट ने एनएसएस एवं एनसीसी. के कार्यक्रम एवं योजनाओं के विषय में सभी को अवगत कराया। अपने क्लब के माध्यम से सामुदायिक विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इसी क्रम में संभोले वर्मा प्रशिक्षक , तिलकराज बंगा प्रशिक्षक व ड़ॉ सरिता एक्सपर्ट व ड़ॉ ललिता गौर प्रोफेसर ने भी युवाओं को दिए गए विषय के अनुसार अपना अपना मार्गदर्शन दिया ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों, गैरसरकारी संस्थानों और युवा व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियो, प्रतिनिधियों और समाजसेवियों द्वारा सन्दर्भ व्यक्ति के रूप में आकर इन युवा प्रतिभागियों को नेशन फर्स्ट कैरेक्टर मस्ट की अवधारणा के साथ, नागरिक शिक्षा, नैतिक मूल्य, युवा विकास और समाज कल्याण के कार्यक्रम, विभिन्न मंत्रालयों और विकास एजेंसियों की समन्वित योजनाएं, सूचना तकनीक का प्रयोग और कंप्यूटर साक्षरता, योगा, जीवन कौशल, भारतीय संस्कृति, नेतृत्व, अनुशासन, संदेशवाहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार, राष्ट्रीय एकता व साम्प्रदायिक सदभावना, व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण अनुशासन, महिला सशक्तिकरण और प्रधान मन्त्री की फ्लैगशिप स्कीम जैसे सामाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर रोलप्ले, समूहचर्चा, अभ्यास द्वारा एवं मार्गदर्शन कर लाभान्वित किया जाना है, ताकि वे अपनी नेतृत्व क्षमता को विकसित कर, स्वयं अनुशासित एवं सशक्त चरित्र के साथ विश्वसनीयता और अपने सकारात्मक व्यवहार से सार्थक जीवन जीने के लिए दूसरो की सहायता करने में सक्षम होकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बन सके। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के सहकर्मियों व स्वयंसेवकों ने भी योगदान किया ।