राष्ट्रिय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में आराध्य गर्ग व सृष्टि पांडे बने राष्ट्रीय चैम्पियन 

Font Size

अगले साल भारत में होने वाली विश्व जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के लिए भारत की टीम का चयन किया गया

गुरुग्राम : जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन और आल इंडिया चैस फेडरेशन के तत्वावधान में गुडगाँव स्थित सनसिटी वर्ल्ड स्कूल में चल रही नौ दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की जूनियर प्रतियोगिता का आज समापन हो गया .  पुरस्कार वितरण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में गुड़गाँव के नवनिर्वाचित विधायक सुधीर सिंगला ने कार्यक्रम में शिरकत की.  उन्होने इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी ओर उन्हें आश्वासन दिया की सरकार के स्तर पर जो भी मदद होगी वो की जाएगी.

अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :

दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा के अनुसार लड़कों के वर्ग में दिल्ली के आराध्य गर्ग ने 9 अंकों के साथ बेहतर टाइ ब्रेक के साथ पहला, वेस्ट बंगाल के मित्रबा गुहा ओर कोसतुब चैटर्जी ने क्रमश: दूसरा ओर तीसरा, दिल्ली के आर्यन वार्ष्णेय ने 8.5 अंकों के साथ चौथा, वेस्ट बंगाल के सृजित पॉल ने पाँचवाँ, गुजरात के जीत जैन ने छठा, बिहार के सौरभ आनंद ने सातवाँ, जम्मू के सोहम कमोटरा ने आठवाँ, मध्य प्रदेश के अनुज श्रीबात्रि ने नौवां और तमिलनाडु के हर्षवर्धन ने दसवां स्थान प्राप्त किया .

लड़कियों के वर्ग में महाराष्ट्र की सृष्टि पांडे ने 9 अंकों के साथ पहला, वेस्ट बंगाल की अर्पिता मुखर्जी दूसरे, महाराष्ट्र की आकांक्षा तीसरे, आंध्रा प्रदेश की मोनिका चौथे, महाराष्ट्र की साक्षी पांचवें, ओड़ीशा की सायना सलोनीका छठे, मध्य रदेश की नित्यता जैन सातवें, महाराष्ट्र की भाग्यश्री पाटिल आठवें, तमिल नाडु की प्रियंका नौवें और आंध्रा प्रदेश की सुपृथा दसवें स्थान पर रही |

|

गुड़गाँव के नवनिर्वाचित विधायक सुधीर सिंगला ने बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरण किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया चेस फ़ैडरेशन के महासचिव भारत सिंह चौहान, दिल्ली चेस एसोशिएशन के महासचिव अजीत वर्मा, एचडीएफ़सी की प्रधानाचार्य अनीता मककड़, सनसिटी वर्ल्ड स्कूल की डाइरेक्टर रूपा चक्रवर्ती प्रधानाचार्य संदीपा राय, दी हरियाणा चेस असोशिएशन के महासचिव एडवोकट नरेश शर्मा, सह सचिव राजपाल चौहान, ज़िला चेस असोशिएशन के प्रधान सुनील जैन, उपप्रधान देश रत्न गुलाटी, सुषमा चौहान, राकेश चावला, नीरज शर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

नरेश शर्मा ने प्रतियोगिता की सफलता के लिए सनसिटी वर्ल्ड स्कूल का आभार प्रकट किया. उन्होने चीफ़ आर्बिटर आर एस तिवारी और  उनकी टीम अमित शर्मा, जीतेंदर चौधरी, चेतन चौहान, काजल बुद्धिराजा, कोमल दहिया, नवीन कुमार, पीयूष शर्मा, जयंत चौहान, अभिषेक तेवटिया, लक्ष्य और दीपिका मेहंदीरत्ता आदि का भी आभार व्यक्त किया.  साथ ही मीडिया में प्रतियोगिता को उचित स्थान देने आर उनका भी आभार प्रकट किया |

उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता 1 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित की गयी | इस आयोजन को मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त थी और इस प्रतियोगिता के माध्यम से अगले साल भारत में होने वाली विश्व जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के लिए भारत की टीम का चयन किया गया.

You cannot copy content of this page