गुरुग्राम। आज गुरुग्राम विधानसभा के उम्मीदवार कुलदीप जांघू ने अपने क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं के साथ 15 अक्टूबर की शाम को सांय साढ़े चार बजे से रात साढ़े आठ बजे तक सेक्टर 14, बस स्टैंड, न्यू रेलवे रोड, भीम नगर, अर्जुन नगर, शिव पार्क, कृष्णा कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, ज्योति पार्क, फिरोज गांधी, अमर कॉलोनी, गांधी नगर, शिवजी पार्क, खांडसा रोड, राज नगर, ओम नगर, बेरी वाला रोड, शिवाजी नगर, सदर बाजार, बर्फखाना, सेक्टर 12 पॉकिट C, राजीव नगर गली 6-7-8-9-10, CRPF चौक, माता रोड, सेक्टर 5, अशोक विहार फेस-2, पालम विहार रोड, अशोक विहार फेस-3 (सराय रोड कम्प्लीट-छोटू राम चौक-नंदी गौशाला), अपना कार्यालय तक आदि पैदल यात्रा करीब 30 किलोमीटर* कर चुनाव प्रचार किया।
समस्त गुरुग्राम नागरिकों ने डोर टू डोर कैम्पेनिंग का भव्य स्वागत किया, सभी से अलग से चुनाव प्रचार देखकर कड़ी मेहनत देखकर जीत के लिए आशीर्वाद देते हुए कहा कि पूरी कम्पैनिंग पैदल यात्रा सिर्फ एक ही उम्मीदवार कुलदीप जांघू कर रहा है, जबकि प्रोफेशनल उम्मीदवार पैसे के बलपर कंपेनिंग करते हैं। कुलदीप जांघू व उनके दमदार टीम के अलावा पूरा प्रचार पैदल कोई नहीं कर रहा है, इसलिए आपकी मेहनत रंग लाएगी व जीत होगी।
आज के चुनाव प्रचार में एचएमएस के नेता व ल्यूमेक्स के प्रधान जसपाल राणा, ल्यूमेक्स के साथिगणों में नफे सिंह, श्रवण कुमार, जोगिंदर यादव, रामरतन, सतपाल शर्मा, अजित पुनिया, प्रताप, रणधीर श्योकंद, नीलेश, सतीश यादव, सुरेश कुमार, मारुति कर्मियों में विकास, सुमित कुमार, सोनू कुमार, अनिल कुमार, विनोद, मनजीत, सुरेश शर्मा, विनय, निखिल, सुरेश चन्द्र, श्रीचंद, दिलबाग सिंह, शिव कुमार, श्रीकृष्ण, SPD के बहादुर साथियों में शैलेन्द्र कुमार, गौतम, रमनराज, अर्पित, सौरव ठाकुर, दीपक, पवन, चन्दन, राजीव, अमरजीत, प्रदीप, सिद्धार्थ, पवन यादव, डालचंद, रिषपाल, विकास सक्सेना आदि * सैंकड़ों क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं ने 4 घण्टे कड़ी मेहनत कर प्रचार में पूर्ण योगदान दिया।*