Font Size
गुरुग्राम। आज गुरुग्राम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह ज़ैलदार ने प्रेस वार्ता कर गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की तरफ से अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत करते हुए पूरे विधानसभा के चुनावी रणनीति के बारे में बात की।
उन्होंने बताया कि वे पिछले 30 सालों से कांग्रेस पार्टी के साथ है, इस दौरान पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी और निर्देश दिए मुझे उसे पूरा किया है और कभी भी निराश नहीं हुआ, कभी किसी दूसरी पार्टी के दरवाजे पर नहीं गया। पार्टी में मेरे द्वारा किए गए काम और मौजूदा समीकरण के हिसाब से कांग्रेस पार्टी का स्वाभाविक उम्मीदवार मैं हूँ। उन्होने अपनी चुनावी तैयारियों का संक्षिप्त विवरण देते हुए अपनी विधानसभा में बनाए ज़ोन प्रभारियों और बूथ प्रभारियों का परिचय दिया। इसके साथ ही विधानसभा में मौजूद तमाम ज्वलंत मुद्दों पर बात करते हुए बादशाहपुर और इस्लामपुर गांव में हो रही हाइवे के किनारे दुकानों और मकानों के तोड़फोड़ को सरकार का तानाशाही रवैया बताया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के मुखिया का नाम तो मनोहर है मगर काम उनके सारे क्रूर शासकों वाले है। जैलदार ने स्पष्ट किया कि वे बादशाहपुर में प्रस्तावित हाइवे के खिलाफ नहीं है मगर जिस तरह से सरकार गरीबों की रोजी – रोटी को छीन रही है वह निन्दनीय है। ज़ैलदार ने बताया कि सरकार विकास के नाम पर जो काम दिखा रही है वह दरअसल बड़े बिल्डरों को फायदा पहुँचाने के लिए कर रही है, सरकार का एक भी काम जनता के भलाई, उन्हे बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नहीं है। सरकार हाइवे बना रही है, भाजपा का आठ मंजिला कार्यालय, सैकड़ों करोड़ खर्च कर गेस्ट हाऊस बनाया जा रहा है मगर सिविल अस्पताल के जर्जर हालात को नहीं सुधारा जा रहा जहाँ लाखों गरीब लोग ईलाज कराने आते है ऐसे अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधा नदारद है। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन इत्यादी जगहों पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है मगर हजारों करोड़ के ऐसे प्रोजेक्ट तेजी से चल रहा है जिससे भाजपा से जुड़े लोगों को फायदा पहुँचाया जा सके। प्रदीप जैलदार ने कहा कि सरकार अपने बिल्डरों से मिलकर अरावली पर्वत शृंखला को हड़पना चाह रही है। अरावली गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले का जीवन रेखा है, जिस दिन इस अरावली में सरकार का खूनी पंजे के गिरफ्त में आ गया इस पूरे क्षेत्र की जैविक संरचना ध्वस्त हो जाएगी और और पूरा क्षेत्र तमाम बीमारियों और आपदाओं में घिर जाएगा। सरकार के मंत्री अरावली में ड्रोन से बीजारोपण का स्वांग भरते है और उसी दिन भीड़ से घबराकर एक नीलगाय गाड़ी के नीचे आकर मर जाती है तो इस खबर को भी छुपा दिया जाता है। सरकार अरावली के साथ हो रहे इस तरह के खिलवाड़ को बंद करें और सुनियोजित ढंग से वृक्षारोपण करा कर, इसके अन्दर रह रहे तमाम जीव जंतुओं को सुरक्षित करने हेतु इसे राष्ट्रीय उद्यान के रूप में विकसित करे तो क्षेत्र में खुशहाली और जैविक संतुलन ठीक हो सकेगा। प्रदीप ज़ैलदार ने कहा कि भाजपा द्वारा बहुत बड़े – बड़े घोटाले किए जा रहे है और मार्केटिंग और मैनेजमेंट के द्वारा यह दिखा रही है कि सब चमाचम है जबकि हकीकत यह है कि भाजपा के नीतियों के कारण आम आदमी बेबस और ठगा हुआ महसूस कर रहा है। इस सरकार की कोई भी नीति गरीबों, किसनों, मजदूरों और कर्मचारियों के खुशहाली के लिए नहीं बनाते बल्कि बड़े बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुँचा कर अपने लिए अपार काला धन संग्रह करना फिर उस काले धन को सदस्यता अभियान, पार्टी कार्यालय बनाने के नाम पर सफेद किया जाता है।
ज़ैलदार ने कहा कि कल हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर के नेतृत्व में हम लोग मनेठी जाएँगे और भाजपा के सभी तरह के झूठ, धोखा और धूर्तता का पोल जनता के बीच जाकर खोलेंगे। ज़ैलदार ने फारूखनगर ब्लाक में हजारों एकड़ कृषि भूमि पर सिचाई की सुविधा देने की मांग की, उन्होने कहा कि अगर यह सरकार इस काम को नहीं करती है तो जब मुझे मौका मिला तो इस काम को कराना मेरी प्राथमिकता होगी। विदित हो कि इस क्षेत्र में हजारों एकड़ कृषि भूमि में पानी खारा होने के कारण जन जीवन पिछड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि वे कई बार इस मुद्दे को उठा चुके है कि इस क्षेत्र में सिचाई के लिए नहर का पानी लाने की व्यवस्था की जाए मगर आज तक यह काम नहीं हुआ है। वर्तमान सरकार को जनहित से जुड़े कोई भी कार्य करने की नीयत ही नहीं है।
उन्होने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में धरमपुर, मोहम्मदहेड़ी, रामगढ़, बहुपुर जैसे गाँव में ऊँची – ऊँची बिल्डिंग बन गई है मगर इस सरकार के शासन में उन गाँवों में बुनियादी सुविधाओं को दिया जाना था मगर ये गाँव सीवर, जल निकासी के अभाव में कच्ची सड़क होने के कारण दयनीय हालात में गुजर बसर करने को मजबूर है। इसी तरह गाँव जुडौला में अडानी ने फैक्टरी खोल रखी है मगर बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराया है। उन्होने कहा कि आज गुरुग्राम महानगर में फैले हजारों इंडस्ट्रीयों में गुरुग्राम जिला के लोकल नवयुवकों को भर्ती करने के लिए कोई ढंग का प्रावधान नहीं है।
उन्होने कहा कि अगर मुझे विधानसभा में सेवा करने का मौका मिलता है तो उपरोक्त सभी मुद्दों को हल कराना मेरी प्राथमिकता होगी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदीप सिंह ज़ैलदार द्वारा बनाए गए विधानसभा के पांच ज़ोनल प्रभारी अशोक टांक एडवोकेट, नरेश सैनी, सुभाष सरपंच जुडौला, प्रदीप कटारिया, धर्मेन्द्र यादव के साथ सत्रह बूथ प्रभारी जगपाल कटारिया, गीतानंद, बसंत, नरेंद्र राणा, सतपाल, विपिन बोकन, राजेंद्र पंडित, रमेश स्वामी, प्रवीण शर्मा, अनिल मेहलावत, मुन्नीन्दर भारद्वाज, भगवत मेहलावत, तरूण मेहलावत, नरसी मेहलावत, रमेश शर्मा, प्रवीन शर्मा हकदारपुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।