नई दिल्ली । रामपुर से सांसद आजम खान के विवादित टिप्पणी के बाद उन पर कार्रवाई हो सकती है। लोकसभा में आज भाजपा के साथ कांग्रेस, राकांपा और तृणमूल सांसदों ने आजम के बयान की निंदा की। सदन में आज कई पार्टियों की महिला सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से एक्शन लेने की मांग की है। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं से इस मुद्दे पर बात करने की बात कही है। आजम खान के खिलाफ कार्रवाई के मुद्दे पर लोकसभा स्पीकर ने शाम चार बजे नेताओं की बैठक बुलाई है।
लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान अपनी बात रख रहे थे। स्पीकर की चेयर पर बैठीं भाजपा सांसद रमा देवी ने आजम से कहा कि वह उनकी ओर देख कर अपनी बात कहें। इस पर आजम ऐसी टिपण्णी की जिसे की संसद की कार्यवाही से निकाल दिया गया।
आजम खान के बयान के बाद गुरुवार को भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ था। तब भी ओम बिड़ला ने आजम खान से अपने शब्द वापस लेने की मांग की थी, उनके समर्थन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी खड़े हुए थे, लेकिन उनकी भी भाजपा सांसदों से तू-तू मैं-मैं हो गई थी।