राव इन्द्रजीत व राव नरबीर ने गुरुग्राम में किया योगाभ्यास : स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया

Font Size

राव इन्द्रजीत व राव नरबीर ने गुरुग्राम में किया योगाभ्यास : स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया 2गुरूग्राम। गुरूग्राम जिला में आज पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। आज आयोजित जिला स्तरीय समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत तथा हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व योगाभ्यास किया। दोनो मंत्रियों ने संयुक्त रूप से एक साथ दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरूआत की।

समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि रोजाना यदि आधा घंटा भी योगाभ्यास किया जाए तो बीमारियों पर खर्च होने वाला पैसा आधा हो जाएगा और यह पैसा अन्य विकास कार्यों तथा बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने इस अवसर पर योगाभ्यास करवाने वाले प्रशिक्षकों का भी धन्यवाद किया और आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी दिनचर्या में से समय निकालकर कम से कम आधा घंटा जरूर योगाभ्यास करें। राव इन्द्रजीत व राव नरबीर ने गुरुग्राम में किया योगाभ्यास : स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया 3

उन्होंने कहा कि योग से हमारे देशवासी स्वस्थ रहेंगे और इससे निश्चित तौर पर उन्हें लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि योग से पूरे विश्व को स्वास्थ्य लाभ हो रहा है। राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की योग की प्राचीन संस्कृति को संयुक्त राष्ट्र संघ में बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जिसकी वजह से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया और योग को सभी ने अपनाया है।
इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण, वन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी तथा बाबा रामदेव का योग पद्धति को बढ़ावा देने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वे भारत में युगों पुरानी विद्या को दुनिया के सामने लाए हैं। उन्होंने भारत की एक बार फिर विश्व गुरू बनने की ईश्वर से कामना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने करीब एक हजार गांवों में योगशालाएं बनाई है जिसमें योग व व्यायाम होता है और आने वाले समय में प्रदेश के सभी गांवों में योगशालाएं व व्यायामशालाएं बनाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन पद्धति है जिससे हमारा देश स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो निरंतर प्रगति करते रहेंगे। योग का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, योग करने से हमें आत्मिक शांति भी मिलती है और हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा। यदि हम स्वस्थ होंगे तो हमारे काम करने की क्षमता भी बढ़ेगी। काम करने की क्षमता बढ़ेगी तो हमारा देश विश्व गुरू बनेगा।

आज आयोजित समारोह में हजारों की संख्या में जिलावासियों ने एक साथ अनुलोम विलोम तथा प्रोटोकोल योगा के विभिन्न आसन किए। पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने आसनों के फायदों के बारे में बताते हुए सही ढंग से आसन करने के तरीके बताए। समारोह में पधारे अतिथियों का स्वागत उपायुक्त अमित खत्री ने किया जबकि धन्यवाद गुरूग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने किया जिन्हे इस कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया था। समारोह में पधारे अतिथियों को उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त ने तुलसी का पौधा व अंगवस्त्र भेंट किया।

समारोह उपरांत आज जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से योग पर सेमिनार भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एक्रोबेटिक्स योगा का डेमोस्ट्रैशन भी करके दिखाया गया। जिला योगा एक्सपर्ट पूनम बिमरा तथा कोच अजीत द्वारा यह योगाभ्यास का डैमोस्ट्रैशन तैयार करवाया गया था।

इस प्रकार के योग के कार्यक्रम आज जिला में विधानसभा स्तर पर भी आयोजित किए गए जिसके अंतर्गत सोहना के ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम तथा पटौदी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय में योगाभ्यास किया गया। सोहना में वहां के विधायक तेजपाल तंवर तथा पटौदी में वहां की विधायक बिमला चैधरी ने  इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता की तथा लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। जिला में विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी अपने अपने परिसर में योग के कार्यक्रम करवाए गए।

आज आयोजित समारोह में विधायक उमेश अग्रवाल, उपायुक्त अमित खत्री, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, मंडलायुक्त अशोक सांगवान, पुलिस आयुक्त मौहम्मद अकील, मेयर मधु आजाद, नगर निगम आयुक्त विनय सिंह, डीसीपी हैडक्वार्टर सशंाक कुमार सावन, सिविल सर्जन डा. बी के राजौरा, नगर निगम सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप संधु, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव, जिला आयुष अधिकारी डा. मंजू बांगड़, जिला खेल एंव युवा कल्याण अधिकारी राज यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सारवान, गुरूग्राम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जगराम मान, जिला वन अधिकारी दीपक नंदा, नगर निगम के राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, भाजपा नेत्री अनु यादव, योगिता धीर भाजपा का मीडिया प्रभारी प्रवीन चंद्रा, पार्षद कुलदीप यादव, पार्षद ब्रहम यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page