Font Size
सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश
गुरुग्राम : हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने आज अचानक गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल तथा वाणी एवं श्रवण निशक्त कल्याण केंद्र का निरीक्षण किया। आयोग के सदस्य जे एस अहलावत आज अचानक गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में जा पहुंचे। उन्हें अपने बीच पाकर सिविल सर्जन डा. पुष्पा बिश्रोई, अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. कांता गोयल तथा चिकित्सक स्तब्ध रह गए। श्री अहलावत ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों के साथ बातचीत की। उन्होंने अस्पताल के भीतर सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया लेकिन बाहर की सफाई व्यवस्था ठीक करवाने के बारे में हिदायत भी दी।
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मानव अधिकार आयोग ने पाया कि अस्पताल में पैरामैडिकल स्टाफ की कमी है जिसे पूरा करवाने के लिए उन्होंने प्रधान चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय के साथ पत्र व्यवहार करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नागरिक अस्पताल भ्भवन को भी मरम्मत की आवश्यकता है। श्री अहलावत ने वार्डों के निरीक्षण के दौरान मरीजों के बिस्तरों की चद्दर प्रतिदिन बदलना सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
उन्होंने सिविल सर्जन से अस्पताल में आए डेंगू तथा चिकनगुनिया के मरीजों के ईलाज के लिए की गई सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। इस पर डा. बिश्रोई ने बताया कि इस बार जिला में 145 मरीज डेंगू के आए थे लेकिन अब मौसम में ठंडक होने के कारण डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या कम हुई है । वर्तमान में डेंगू के मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में मरीज नही थे।
इसके बाद आयोग ने स्थानीय आईटीआई के पीछे श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केंद्र का दौरा भी किया। इस केंद्र में उन्होंने बच्चों की कक्षाओं व होस्टल का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई। आयोग के सदस्य व उनकी टीम ने इस केंद्र के बच्चों के साथ दोपहर भोज भी किया और कहा कि भोजन की गुणवत्ता उत्तम है। उन्हें बताया गया कि इस केंद्र में प्रदेशभर से 245 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनमें से लगभग 150 होस्टल में रहते हैं। आयोग ने इस केंद्र के कम्प्यूटर ट्रैनिंग सैंटर को भी देखा। यहां पर व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर श्री अहलावत ने विद्यार्थियों के कल्याण के लिए आयोग की तरफ से 21 हजार रूपए की राशि दिलवाने की घोषणा भी की।