गुरुग्राम : आज शिव दयाल मेमोरियल स्कूल (मदन पुरी) गारमेंट हाई स्कूल (मॉडल टाउन ) आर्य आदर्श हाई स्कूल( मॉडल टाउन) स्कूलों में नैतिक मूल्य की शिक्षा के दौरान बच्चों को खान पान के प्रति कर रहे लापरवाही के बारे में बताया गया। समाज सेविका रितु गोयल ने बताया कि कोई भी काम करने के लिए चाहे पढ़ाई हो या खेल हो उन सबको करने के लिए हमारे शरीर का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है ।
स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन और स्वस्थ दिमाग से हम अच्छा नागरिक बन सकते है। उन्होंने यह भी बताया यदि विद्यार्थी ऐसा करेंगे तो उनकी सोच भी स्वस्थ होगी। आज के बच्चे जो बाहर का खाना पीने की और अधिक आकृष्ट हो रहे हैं इनकी वजह से उनकी आंखों पर चश्मे, उनका शरीर में आलस, कमजोरी और उनकी स्मरण शक्ति कमजोर होती जा रही है जिसके कारण से वह अपने पाठ का अध्ययन अच्छे से नहीं कर पाते ।
रितु गोयल ने ब
च्चों को घर के खाने के फायदे बताते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा घर का खाना खाने के लिए सलाह दी।तीनो स्कूलों में छात्रों की संख्या लगभग 1700 थी। तीनो स्कूलों के प्रिंसिपल का यह मानना था कि इस प्रकार के सत्र स्कूलों में बार-बार होने चाहिए यह बहुत प्रभावशाली है यह सारा कार्यक्रम डिप्टी कमिश्नर गुरुग्राम के प्रयास से सार्थक हो रहा है। अभी तक रितु गोयल 45 स्कूलों में सफलतापूर्वक अपना यह कार्यक्रम कर चुकी हैं।