मुम्बई। जीडीपी और बेरोजगारी को लेकर पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स को लेकर एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। शिवसेना ने पार्टी मुखपत्र सामना में बेरोजगारी बढ़ने और जीडीपी गिरने पर सवाल उठाए हैं और मोदी सरकार को सलाह दी है कि वह विज्ञापनबाजी ना करके काम करे।
शिवसेना ने कहा है कि चुनौतियों को साथ काले धब्बे स्पष्ट दिखने लगे हैं। शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लिखा है, ‘’दिल्ली में नई सरकार के काम में जुटने का दृश्य तैयार हो गया है। उस दृश्य पर चुनौती के काले धब्बे स्पष्ट दिखने लगे हैं। देश की आर्थिक स्थिति स्पष्ट रूप से बिगड़ी हुई नजर आ रही है।
आसमान फटा हुआ है इसलिए सिलाई भी कहां करें, ऐसी अवस्था हो गई है। मोदी की सरकार आ रही है इस सुगबुगाहट के साथ ही सट्टा बाजार और शेयर बाजार मचल उठा लेकिन ‘जीडीपी’ गिर पड़ी और बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ गया ये कोई अच्छे संकेत नहीं हैं।’’