नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के दौरान हो रही हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है। पीएम मोदी ने न्यूज़18 हिंदी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि पश्चिम बंगाल के मुकाबले जम्मू-कश्मीर में चुनाव ज्यादा शांतिपूर्ण होते हैं। हिंसा आतंकवाद की बात हो तो कश्मीर का नाम आता है, लेकिन उस कश्मीर में पंचायत के चुनाव हुए 30 हज़ार के करीब लोग मैदान में थे।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर कहा कि देश में जो लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और न्यूट्रल हैं, उनका मौन बेहद चिंताजनक है क्योंकि इस पूरे कार्यकाल में मोदी के प्रति नफरत के कारण बाकि सब चीज़ें माफ कर देने का जो तरीका बन गया है इसने देश का बहुत नुकसान किया है।
पीएम मोदी ने कहाआप दो चीज़ें देखिये हिंसा, आतंकवाद हो तो कश्मीर का नाम आता है लेकिन उस कश्मीर में पंचायतों के चुनाव हुए 30 हजार के करीब लोग में थे एक पोलिंग बूथ पर एक भी हिंसा की घटना नहीं हुई। उसी कार्यकाल में बंगाल में पंचायत चुनाव हुए सैकड़ों लोग मारे गए, जो जीत कर आ गए उनके घर जला दिए गए।