Font Size
चंडीगढ़ । हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए लोकसभा आम चुनाव 2019 शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने एवं आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की निगरानी हेतु 10 सामान्य पर्यवेक्षकों, 13 व्यय पर्यवेक्षकों और 6 पुलिस पर्यवेक्षकों की डयूटी लगाई गई है। यदि आचार संहिता की उल्लंघना की कोई घटना लोगों को पता चलती है तो वे उसके निराकरण के लिए सम्बंधित चुनाव पर्यवेक्षकों के संज्ञान में ला सकते हैं।
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आमजन, राजनीतिक दल और उम्मीदवार आदि के ध्यान में आचार संहिता की कोई उल्लंघना है और वे चुनाव आयोग के संज्ञान में लाना चाहते हैं तो अन्य सूत्रों के अलावा अपनी शिकायतें सम्बंधित पर्यवेक्षक को कर सकते हैं।
डॉ. इन्द्र जीत ने बताया कि 10 सामान्य पर्यवेक्षकों में से अंबाला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अश्विनी कुमार राय को सामान्य पर्यवेक्षक लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 7496958801 है, जबकि कुरुक्षेत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नितिन कुमार शिवदास काडे को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9817603881 है। सिरसा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए सौरभ कुमार को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9499346500 है। हिसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए जी.सी. वरूशाबेंद्रा मूर्थि को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 7419348000 है। करनाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए शशि भूषण सिंह को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 8571972151 है। सोनीपत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए संतोष कुमार को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9653510685 है। रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए जय सिंह को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9817753305 है। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुदवंतु एम. नायक को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 8059293643 है। गुडग़ांव संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्रीमति मनमीत कौर नंदा को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9711197035 है और फरीदाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए संजय कुमार को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9817755167 है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 10 लोकसभा सीटों के लिए व्यय पर्यवेक्षकों में से अंबाला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मनदीप सिंह को व्यय पर्यवेक्षक लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9900845990 है, जबकि भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए ई.वी. शिवरामाकृष्णा को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 8607026544 है। हिसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए एम. शुबाश्री को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 8295728015 है। कुरुक्षेत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो व्यय पर्यवेक्षकों को लगाया गया है, जिनमें के.ए.जथीन का मोबाइल नम्बर 9817624833 है और एस.एस.सरदूल का मोबाइल नम्बर 9955982498 है। गुडग़ांव संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी दो व्यय पर्यवेक्षकों को लगाया गया है, जिनमें नीरज कुमार का मोबाइल नम्बर 9711197630 है और विनोद कुमार वी. का मोबाइल नम्बर 9711197601 है। इसी प्रकार, फरीदाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी दो व्यय पर्यवेक्षकों को लगाया गया है, जिनमें श्रवण कुमार बंसल का मोबाइल नम्बर 7354070707 है और सौरभ डबास का मोबाइल नम्बर 8010448404 है। रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अर्जुन प्रधान को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9900845990 है। सोनीपत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए संजीव एम.भगत को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9653544580 है। करनाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए विभा मिश्रा को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 8571928898 है और सिरसा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए एन.वरूण कौंदिन्या को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 7419339000 है।
डॉ. इन्द्र जीत ने बताया कि इसी प्रकार 10 लोकसभा सीटों के लिए 6 पुलिस पर्यवेक्षकों को लगाया गया है। इन पुलिस पर्यवेक्षक में से अंबाला और कुरुक्षेत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मैनुल इस्लाम मोंडल को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9101317529 है। सिरसा और हिसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए औम प्रकाश को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 8295728017 है। इसी प्रकार, करनाल और सोनीपत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मयंक श्रीवास्तव को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 8571976112 है। रोहतक और भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अरूण कुमार श्रीवास्तव को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 8053147988 है। फरीदबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अशोक कुमार राठौर को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 8287090445 है और गुडग़ांव संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए जय प्रकाश सिंह को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9582501000 है।