-गुरुग्राम जिला के सूरजगढ़ फॉर्म में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
-राव इंद्रजीत सिंह बोले, लोकसभा चुनाव से पहले यह आखिरी ‘मन की बात’ भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए विटामिन के शॉट के समान
गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज गुरुग्राम के सेक्टर 59 स्थित सूरजगढ़ फार्म में लोगों के बीच बैठकर प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।
कार्यक्रम स्थल पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह आखिरी मन की बात कार्यक्रम था, जो वे समझते हैं कि भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए विटामिन के शॉट के समान साबित होगा । उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग अपने अपने घरों में प्रधानमंत्री की मन की बात सुनते हैं। चूकि आज का प्रधानमंत्री की मन की बात का कार्यक्रम लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी था, इसलिए सोचा गया कि इसे लोगों के साथ सुना जाए, लोगों और प्रधानमंत्री का आमना सामना करवाया जाए। अब अगला मन की बात का कार्यक्रम लोकसभा चुनाव के बाद मई महीने के आखिरी रविवार को होगा। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इस मन की बात कार्यक्रम से उत्साहित होकर सभी भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जितवाने का प्रयास करेंगे।
जब राव इंद्रजीत सिंह से मन की बात कार्यक्रम की सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति चाहे, कोई भी हो, 5 साल तक हर महीने मन की बात कहता रहे और लोगों की उस में रुचि बनी रहे, यह अपने आप में एक अजूबा है। पूरे 5 साल तक लोग प्रधानमंत्री को सुनते रहे तो वे समझते हैं कि इसका कुछ ना कुछ प्रभाव लोगों पर जरूर हुआ होगा। उन्होंने कहा कि एक महीने में यदि आप दस भाषण देते हैं तो मेरे लिए तो उसमें भी तकलीफ हो जाती है, प्रधानमंत्री जी ने तो सैकड़ों भाषण मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से दिए हैं, जिन से लोग जरूर प्रभावित हुए होंगे।
पुलवामा आतंकी हमले के विषय में पूछे जाने पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने काउंटर टेररिज्म के अनुभवी विशेषज्ञों पर छोड़ दिया है कि वे कब, किस स्थान पर और कैसे इस आतंकी हमले का बदला ले। प्रधानमंत्री की इस बात को हम सब को मान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि पाकिस्तान या जो लोग हमें डराते रहते हैं, उन पर कुछ न कुछ कार्रवाई जरूर होगी।
राव इंद्रजीत सिंह ने आज प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पीएम किसान योजना के तहत 5 एकड़ तक वाले छोटे और सीमांत किसानों के खातों में हर साल 6 हज़ार रुपए की सहायता राशि सीधे डालने की शुरू की गई योजना की सराहना की और कहा कि इससे किसान सशक्त बनेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों का कर्जा माफ करने से यह योजना बेहतर है क्योंकि इससे किसानों की आर्थिक मदद होगी और पूरा पैसा किसान के खाते में आएगा, पिछली सरकारों की तरह ₹1 मे से मात्र 15 पैसे नीचे तक नहीं पहुंचेंगे । अब केंद्र सरकार द्वारा दिया गया ₹1 पूरा का पूरा किसान के खाते में जमा होगा।
इस अवसर पर लोगों ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को पगड़ी व मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला कबलाना, पूर्व मेयर विमल यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अभय सिंह यादव, पूर्व कार्यकारी भाजपा जिला अध्यक्ष अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज, मेयर के पति व भाजपा नेता अशोक आजाद, डिप्टी मेयर के पति अनिल यादव, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रोफ़ेसर हंसराज यादव, नगर निगम पार्षद अनूप सुखराली, अश्विनी शर्मा व आरती यादव, जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजीव यादव, भाजपा जिला महामंत्री मनोज शर्मा, गांव कन्हई के पूर्व सरपंच सतीश यादव, भाजपा नेता रवि चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा ग्रामीण उपस्थित थे ।