गुरुग्राम : हरियाणा के लोक निर्माण, वन व नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री को सुनने और प्रदेश की गौरव गाथा को देखने के लिए आने वाले सभी लोगों की एंट्री होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 50वीं वर्षगांठ का उत्सव पूरे हरियाणा प्रदेशवासियों के लिए गौरव की अनुभूति वाला होगा, इसलिए इस समारोह में सभी प्रदेशवासी आमंत्रित हैं।
राव नरबीर वीरवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उनके साथ हरियाणा भवन नई दिल्ली के प्रिंसीपल रैजीडेंट कमीशनर आनंद मोहन सरन सहित मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि यह समारोह बड़ी धूमधाम व भव्यता के साथ मनाया जाएगा। उत्सव को यादगार बनाने के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम में तैयारियों को अंंतिम रूप दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती उत्सव के उद्घाटन समारोह में देश के प्रधानमंत्री शामिल हो रहे है जोकि हमारे लिए गौरव की बात है। इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेवारी का तत्परता व ईमानदारी से निर्वहन करें। समारोह की सफलता सुनिश्चित करना हम सब का उत्तरदायित्व है जिसे हमे एक चुनौती के रूप में लेकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि समारोह में भाग लेने वाले लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नही रहनी चाहिए। हर व्यक्ति को उसके स्थान तक पहुंचने में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी मदद करें।
आनंद मोहन सरन ने लोक निर्माण मंत्री को तैयारियों के संबंध में जानकारी दी तथा मुख्य मंच के साथ साथ वीआईपी एंट्री व वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के फुटबाल ग्राऊंड में मुख्य कार्यक्रम होगा जिसमें बैठने की व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन आदि से संबंधित तैयारियां की जा रही हैं। इसके अलावा, क्रिकेट स्टेडियम में दो बड़ी एलईडी लगाई गई हैं, जिन पर आम जनता कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का आनंद ले सकती है। उन्होंने स्टेडियम के अंदर प्रवेश संबंधी मार्गों व सुरक्षा संबंधी इंतजामों के बारे में भी मंत्री को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के आस-पास व अंदर के क्षेत्र की सजावट की जा रही है। कार्यक्रम में लोगों की सुविधा के लिए सैक्टर वाइज़ डाक्टरों की ड्यूटी व समारोह स्थल के आस-पास पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस उपलब्ध रहेंगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी नीरज दफ्तुआर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, ओएसडी मीडिया राजकुमार भारद्वाज, गुरुग्राम के मंडलायुक्त डा. डी सुरेश, पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, जिला उपायुक्त टी एल सत्यप्रकाश, भाजपा मीडिया कोर्डिनेटर सूरजपाल अम्मू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।