गुरुग्राम। क्राइम यूनिट बिलासपुर के प्रभारी सुरेंद्र सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह बिलासपुर तावडू रोड पर पथरेडी मोड़ से एक ट्रक न0 RJ-09 GB-3071 को काबू किया। ट्रक को चला रहे चालक ने अपना नाम व पता सतीश पुत्र प्रताप सिंह निवासी गांव उदेशीपुर थाना गन्नौर जिला सोनीपत बतलाया। ट्रक में लदे सामान के कागजात बारे पूछा तो वह कुछ भी नहीं बता पाया। ट्रक को चेक किया तो उसमें शराब की पेटियां लदी हुई थी लेकिन उनका कोई भी परमिट आदि नहीं था। ट्रक को कब्जे में लिया गया और चेक किया तो उसमें कुल 1170 पेटी शराब Crazy Romeo Whisky ब्रांड की शराब मिली।
पूछताछ करने पर चालक ने बतलाया कि उसका मालिक गुरुग्राम का ही रहने वाला है। उसे सामान (शराब) से भरा यह ट्रक अम्बाला में दिया गया था तथा इस ट्रक को उसे महाराष्ट्र में शिरडी के पास पहुंचाना था। वहां जाकर यह अपने मालिक के पास फोन करता जो कि वह बतलाता कि आगे इस ट्रक और सामान (शराब) को कहां पहुंचाना है लेकिन यहां पर ही पकड़ा गया। ट्रक व शराब को कब्जा पुलिस में ले लिया गया है तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस ट्रक के मालिक बारे व अन्य जानकारी ली जा रही है।