वाराणसी। दीपिका तिवारी बनी चन्दौली की दूसरी महिला पुलिस अधीक्षक। हाल ही में वाराणसी की कमान बतौर एसएसपी संभाले नितिन तिवारी की पत्नी हैं नवनियुक्त चन्दौली पुलिस अधीक्षक।
मध्यप्रदेश ग्वालियर के सुरेश नगर निवासी नितिन तिवारी का जन्म 19 मार्च 1982 को ग्वालियर में ही हुआ था। पद्मा तिवारी एवं राजेन्द्र तिवारी के होनहार पुत्र नितिन बचपन से ही बहादुर प्रवृत्ति के थे।
ग्वालियर के विद्या भारती एयरफोर्स विद्यालय से हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा पास करने के बाद आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने उपरांत 2007 बैच के आईपीएस नितिन तिवारी की पत्नी दीपिका तिवारी भी आईपीएस हैं। अभी तक वह कमांडेंट उत्तरप्रदेश पीएसी थी। नितिन मुरादाबाद एसएसपी के पद पर तैनात थे। इसके पूर्व सहारनपुर, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर तथा मुजफ्फरनगर के एसएसपी भी नितिन तिवारी रह चुके हैं।