स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 में अव्वल रहने पर गुरूग्राम को मिलेगा पुरस्कार

Font Size

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 में अव्वल रहने पर गुरूग्राम के उपायुक्त को केन्द्रीय मंत्री उमा भारती गांधी जयंती पर करेंगी सम्मानित

गुरूग्राम, 1 अक्टूबर। गत 1 से 31 अगस्त तक हुए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 में गुरूग्राम अव्वल रहा है जिसके लिए केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती 2 अक्टूबर मंगलवार को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में गुरूग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह को सम्मानित करेंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि पहली बार हुए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में हरियाणा प्रदेश के गुरूग्राम, रेवाड़ी तथा करनाल को अव्वल आंका गया है। इसके लिए इन तीनो जिलो के उपायुक्तों को केन्द्रीय मंत्री उमा भारती द्वारा गांधी जयंती 2 अक्टूबर को अवाॅर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस सर्वेक्षण में भारत सरकार की टीम गुरूग्राम पहुंची थी जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों मे जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था।

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने इसके लिए जिला की ग्राम पंचायतों को बधाई देते हुए कहा कि देश में स्वच्छता अभियान चलाए जाने के बाद ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है और अब ग्रामीण अपने घर के साथ साथ आस पास के क्षेत्रों को भी साफ रखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को साफ सफाई के महत्व के बारे में जानकारी मिली है और वे स्वच्छता संबंधी गतिविधियों मे बढ़चढ़कर भाग लेने लगे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखने से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले लोगांे का स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।

You cannot copy content of this page