Font Size
सीसीए स्कूल में जाफरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम
मार्च-2017 तक कायापलट करने के दावा
गुरुग्राम : हरियाणा स्वर्ण जयंती दिवस 1 नवम्बर के बाद गुडग़ांव जिला में 10 हज़ार करोड़ रूपये के विकास कार्य शुरू किए जाएंगे, जो गुडग़ांव में विकास चक्र को और अधिक तेजी प्रदान करेगा। गुडग़ांव की जनता मार्च-2017 तक यहां के विकास को स्वयं महसूस करेगी।
यह बात आज हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने सीसीए स्कूल में ज्वाइंट एक्षन फोरम ऑफ रेजीडेंट्स एसोसिएशन (जाफरा) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। राव नरबीर सिंह ने कहा कि स्वर्ण जयंती उत्सव का शुभारंभ गुडग़ांव में 1 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा रहा है जिसे पूरे एक साल तक मनाया जाएगा। स्वर्ण जयंती उत्सव के शुभारंभ के साथ साथ गुडग़ांव में 10 हज़ार करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भी शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन सालों में लोगों की विकास कार्यो संबंधी सभी अपेक्षाओं को पूरा किया जाएगा।
गुडग़ांव से दिल्ली की होगी बेहतर कनेक्टिविटी
राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुडग़ांव से दिल्ली व जयपुर की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंनें कहा कि द्वारका एनपीआर को 16 लेन का नेशनल हाईवे बनाया जाएगा जो देश का सबसे चौड़ा हाईवे होगा। गुडग़ांव में मैट्रो का विस्तार सुभाष चौंक तक किए जाने की योजना है। इतना ही नही, लोगों को ट्रांसपोर्ट के एक बेहतर विकल्प के रूप में जल्द ही मैट्रिनो की सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि मानेसर से पलवल तक का हाईवे लोगों के लिए शुरू किया जा चुका है और 400 दिनों में मानेसर से कुंडली तक हाईवे भी बनकर तैयार हो जाएगा जिसके निर्माण का कार्य शुरू हुए 15 दिन हो चुके है। मंत्री ने कहा कि साऊथ सिटी से बादशाहपुर तक ऐलिवेटिड फ्लाईओवर बनाया जाएगा जो 700 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा।
निगम के अधिकार क्षेत्र वाले सैक्टरों के दिन बहुरेंगे
राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुडग़ांव में आने वाले सप्ताह में निगम की सडक़ों के सुधारीकरण के लिए टैंडर किए जाएंगे। टैंडर अलॉट होने के बाद 40 दिनों के भीतर गुडग़ांव नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सैक्टरों की सडक़ों की मरम्मत करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव में कुल 115 सैक्टर है जिसमें से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 100 सैक्टर आते हैं, उनका प्रयास है कि सैक्टरों में रहने वाले लोगों को हर सुविधा मिलेे।
कचरा प्रबंधन का स्थायी समाधान
राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुडग़ांव में कचरा प्रबंधन के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए हरियाणा को 15 क्लस्टरों में विभाजित किया गया है। इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कमेटी भी बनाई गई है जिसमें हरियाणा के 3 मंत्री सदस्य हैं और राव नरबीर सिंह इनमें शामिल हैं। गुडग़ांव-फरीदाबाद के कचरा प्रबंधन के लिए जल्द ही टैंडर किए जाएंगे ताकि इस समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके। कार्यक्रम मे सीसीए स्कूल के चेयरमैन कर्नल कुं अर प्रताप सिंह व एनजीओं के सदस्यों ने भी कचरा प्रबंधन संबंधी अपने सुझाव लोक निर्माण मंत्री को दिए।
पेड़ लगाने व रखरखाव पर बल
लोक निर्माण मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की सांझी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पेड़ो को अधिक संख्या में लगाने का ज्यादा जरूरी है कि हम स्वयं द्वारा लगाए गए पेड़ो का रख-रखाव करें। उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में जो भी तीन-चार पेड़ लगाए उनकी कुछ वर्षों तक देख-भाल अवश्य करें।
कार्यक्रम में जाफरा के चेयरमैन कर्नल रत्न सिंह ने लोक निर्माण मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। गुडग़ांव डैव्लपमेंट अथोरिटी के एडवाइज़र किशोर अस्थाना ने जीडीए को लेकर अपने विचार कार्यक्रम में रखे। कार्यक्रम में जाफरा के वर्किंग चेयरमैन जी एन मंगला, फाइनेंस सैक्रेटरी रामअवतार यादव, जनरल सैके्रटरी के एस संधु सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।