Font Size
निस्वार्थ कदम संस्था की झिझक छोडऩे की अपील
जरूरत पडऩे पर सहयोग लेने में कोई बुराई नहीं: प्रमोद राघव
गुरुग्राम : दयानंद कालोनी में स्थापित नेकी की दीवार पर जरूरतमंद लोग पहुंचने लगे हैं। निस्वार्थ कदम के इस कदम को स्थानीय लोगों ने भी हाथों हाथ लिया है और वे अपने घरों में मौजूद जरूरत से अधिक कपड़े, जूते, चप्पल और बच्चों के खेलने के खिलौने नेकी की दीवार पर रख रहे हैं।
शुक्रवार को दयानंद कालोनी में मौजीवाला रोड पर स्थित छोटा पार्क में नेकी की दीवार बनने के मौके पर ही आसपास के लोग सहयोग के लिए एकत्रित हो गए थे। इन लोगों ने अपने घरों से सामान लाकर यहां रखा। यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। इसके साथ ही जरूरतमंद लोग भी अब पहुंचने लगे हैं। यहां से कपड़े व खिलौने ले जाने लगे हैं। यहां से खिलौने ले जाते बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी।
संस्था के अध्यक्ष प्रमोद राघव ने जरूरतमंद लोगों से अपील की हैकि मेहनत का कोई मुकाबला नहीं, लेकिन जरूरत पर सहयोग लेने में भी झिझकना नहीं चाहिए। क्योंकि समाज सभी को मिलाकर बना है। हम सभी एक ही समाज के लोग हैं।
इसलिए नेकी की दीवार का कांसेप्ट आपसी सहयोग करने की भावना के साथ शुरू किया गया है। इसलिए नेकी की दीवार पर सहयोग स्वरूप सामान उपलब्ध कराने वालों के मन भी आपसी सहयोग की भावना ही होनी चाहिए और यहां से सामान ले जाने वालों के मन भी किसी प्रकार की झिझक नहीं होनी चाहिए, क्योंकि समाज एक-दूसरे के सहयोग से ही चलता है। प्रमोद राघव ने बताया कि अभी देने वालों की संख्या ज्यादा है और लेने वालों की कम। इसलिए जो सामान यहां अत्याधिक एकत्रित हो जाएगा तो इस सामान को दीवाली के मौके पर जरूरतमंदों तक पहुंचकर बांटा जाएगा।