Font Size
दरभंगा : संस्कृत विवि की कुलपति डा0 नीलिमा सिन्हा ने परीक्षा विभाग के दिनचर्या लिपिक सुनील कुमार सिंह को स्नातकोत्तर साहित्य विभाग एवं यहां से ब्रह्मदेव झा को परीक्षा विभाग स्थानांतरित कर दिया है। बताया गया कि कार्यों की सुगमता के लिए ये तबादला किया गया है।