फ्रैस्को आरडब्लूसीएस एसोसिएशन व लायंस क्लब गुडग़ांव सिटी का संयुक्त प्रयास
गुरुग्राम : फ्रैस्को आरडब्लूसीएस एसोसिएशन व लायंस क्लब गुडग़ांव सिटी के सहयोग से say no to polythene-save mother earth कम्पेन के अंर्तगत पॉलिथिन के नुकसान के बारे में अवगत कराने हेतू एक कार्यशाला का आयोजन मल्टीपरपज हॉल में किया गया। इसमें मोनिका टंडन ने पॉलिथिन उपयोग न करने के कारणों को विस्तार से समझाया। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि पॉलीथीन की बजाए कपड़े या जूट का थैला इस्तेमाल करें, ताकि पॉलीथीन का जड़ से खात्मा किया जा सके। इसके लिए हम सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा।
सभा को सम्बोधित करते हुए लायंस क्लब गुडग़ांव सिटी की परियोजना के अध्यक्ष लॉयन डी वी तनेजा ने कहा कि पॉलिथिन का उपयोग इतना नुकसान दायक है तो उसे आज से ही प्रयोग न करने की अपील करता हूँ। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने भी प्रण लिया कि वे भी पॉलिथिन का प्रयोग नहीं करेंगे।
इस अवसर पर आरडब्लूसीएसए के प्रधान निलेश टंडन, सीनियर रेजिड़ेंट केके मलिक, लायंस क्लब की ओर से कर्नल सोबती, लायन प्रमोद सलूजा, लायन संदीप सिंह और लायन राजेश जायसवाल भी मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थित दर्ज थी।
कार्यक्रम में जूट बैग वितरित किए गए और इस अवसर पर सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।