नई दिल्ली। मौसम फिर आये खतरनाक बदलाव के कारन उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली एन सी आर के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश में बुधवार को आई आंधी-बारिश और गर्मी के कारण विभिन्न इलाके में14 लोगों की मौत होने की खबर है. मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में तेज आंधी-तूफान आने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बुधवार को भी तेज आंधी की आशंका जताई थी। उत्तर प्रदेश में दीवार और पेड़ गिरने से अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। सीतापुर के चार, गोंडा के दो और फैजाबाद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. कन्नौज और कौशांबी में दो-दो और हरदोई में भी एक व्यक्ति की जान गई है।
दिल्ली और एनसीआर में भी आंधी की संभावना :
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र में आज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है .पर्यावरण मंत्रालय के अनुमान के अनुसार अगले तीन दिन तक यह धुंध छाई रह सकती है। इसके लिए राजस्थान में आई धूल भरी आंधी को मुख्य वजह बताया गया है।