अमेरिकी सरकार ने भारत को एएच64 ई अपाचे हैलिकॉप्टर बेचने के सौदे को मंजूरी दी

Font Size

नई दिल्ली : अमेरिकी सरकार ने भारत को एएच64 ई अपाचे हैलिकॉप्टर बेचने के सौदे को मंजूरी दे दी है । इस सौदे के तहत 93 करोड़ डॉलर (6287 करोड़ रुपए) में छह हेलिकॉप्टर खरीदे जाएंगे । पेंटागन ने बुधवार को कहा कि इससे भारत के अंदरूनी एवं क्षेत्रीय खतरों से मुकाबले की क्षमता को मजबूती मिलेगी । यह हैलिकॉप्टर रात में भी उड़ान भरने में सक्षम है ।

पेंटागन की डिफेंस सिक्यॉरिटी कोऑपरेशन एजेंसी ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय के फैसले को लेकर कांग्रेस को सूचित किया। अगर कोई सांसद इसका विरोध नहीं करता है तो बिक्री की प्रक्रिया आगे बढ़ने की उम्मीद है।

अटैक हेलिकॉप्टर के अलावा इस कॉन्ट्रैक्ट में अग्नि नियंत्रण रेडार ‘हेलफायर लॉन्गबो मिसाइल’, स्टिंगर ब्लॉक आई-92एच मिसाइल, रात में नजर रखने में सक्षम नाइट विजन सेंसर और जड़त्वीय नौवहन प्रणाली (इनर्शल नैविगेशन सिस्टम्स) की बिक्री भी शामिल है।

पेंटागन ने कहा, ‘एएच -64 ई के सहयोग से जमीनी बख्तरबंद खतरों से मुकाबले भारत की रक्षा क्षमता बढ़ेगी और इसका सैन्य बल आधुनिक होगा।’ इसके अनुसार , ‘उपकरणों की प्रस्तावित बिक्री और सहयोग से क्षेत्र में मूलभूत सैन्य संतुलन नहीं बिगड़ेगा।’ भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रक्षा कारोबार साल 2008 से करीब शून्य से 15 अरब डॉलर तक बढ़ा है।

You cannot copy content of this page