Font Size
कुछ पार्षदों ने नपा की सामान्य बेठक का बहिष्कार किया
बेठक में कुल 13 में से 7 पार्षद बेठक में पहुंचे
विरोधी पार्षदों का आरोप नपा में भ्रष्टाचार फैला हुआ है
चेयरपर्सन का जवाब पार्टी और सरकार को बदनाम करने का खेल खेला जा रहा है
यूनुस अलवी
मेवात : नूंह नगर पालिका के पार्षदों की चैयरपर्सन के खिलाफ शुरू की गई लडाई अब सीएम तक पहुंच गई है। शुक्रवार को आधा दर्जन के करीब नगरपालिका नूंह के पार्षदों ने चैयरपर्सन सीमा सिंगला की राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर से की। वहीं शुक्रवार को नपा की आयोजित की गई सामान्य बेठक का नपा के वाईस चेयरमैन सद्दाम हुसैन की अगुवाई में कुछ पार्षदों ने बेठक का बहिस्कार किया जिसकी वजह से कुल 13 में से सात पार्षद मीटिंग में पहुंच सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूंह नगर पालिका के पार्षद और चेयरमैन में काफी समय से उठापटक चल रही है। नपा के वाईस चैयरमेन सद्दाम हुसैन और आदिल ने बताया कि नगर पालिका की चेयरमैन सीमा सिंगला ने भ्रटाचार मचा रखा है। पालिका में बहुत से ऐसे कार्य है जो बिना मंजूरी के करा दिए गऐ और कई तो कार्य उन्होने अपनी सीमा से हटकर भी किए है। उनका आरोप है कि चेयरमैन ने ऐसे भी कई कार्य किए है जिनका मौके पर कुछ नहीं है और उनकी पैमेंट उठा ली गई है।
उन्होने बताया कि नगरपालिका में भ्रष्टाचार की वजह से कहीं कोई काम नजर नहीं आऐ हैं। वाईस चैयरमेन ने बताया कि नपा की चेयरपर्सन सीमा सिंगला द्वारा किए गऐ घपलों की शुक्रवार को पार्षदों से सीएम मनोहर लाल से दिल्ली हरियाणा भवन में की है। सीएम ने उनको आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच की जाऐगी और उचित कार्रवाई होगी। उनका कहना है कि चेयरमैन के कार्यो को लेकर सीएम ने वीजिलैंस जांच शुरू की हुई है उसका भी कोई पता नहीं हैं।
वाईस चेयरमैन वार्ड 2 से सद्दाम हुसैन, वार्ड से 6 से आदिल और वार्ड 12 से पार्षद कृष्ण कष्यप के पति थान सिंह, वार्ड 4 की पार्षद अंजुम यासमीन की ओर से एडवोकेट शमीम और पार्षद कुर्रत मुजीब की ओर से उनके देवर अलताफ ने शुक्रवार को नूंह के पीउबल्यूडी रेस्ट हाउस में बेठक कर नपा की सामान्य बेठक का बहिश्कार किया। वाईस चेयरमैन सद्दाम ने दावा किया की उनके साथ 13 में से दस पार्षद साथ है और वे सभी चेयरपर्सन सीमा सिंगला और उसके पति विषणु सिंगला की कार्यशैली और भ्रस्टाचार से आहत हैं। इसी भ्रष्टाचार के चलते हाल ही में सीएम ने नपा के तीन कर्मचारियों को सस्पेंड भी किया है और उसमें चेयरपर्सन सीमा को बचाने का प्रयास किया गया है लेकिन सीमा का इस बारे में कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
उधर नूंह नगर पालिका नूंह में निर्धारित साडे 11 बजे से करीब एक घंटा बाद नपा की सामान्य बेठक आयोजित की गई बेठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन सीमा सिंगला ने की। इसके अलावा बेठक में वार्ड 8 से सरीता, वार्ड 7 से राजु उर्फ हरिया, वार्ड 11 से विक्रम, वार्ड 9 से कमल गोयल, वार्ड 5 से बाबुराम और वार्ड एक से वर्सीना का पति नियामत मौजूद रहे।
नपा चेयरपर्सन सीमा सिंगला ने बताया कि कुछ पार्षद सरकार और पार्टी को बदनाम करने की नियत से उनके ऊपर झूठे इलजाम लगाते हैं। अब तक उनके खिलाफ दर्जन भर शिकायतें, सीएम विंडो में की है। सभी की विजीलैंस, एसडीएम आदि अधिकारियों ने जांच की जो अधिक्त झूठी पाई गई हैं। उन्होने बताया कि जो शिकायतें झूंठी पाई है उनमें उसने मानहानि का कैस दायर करा हुआ है। चेयरपर्सन का कहना है कि नपा में जो भी काम किए जा रहे हैं पादर्शिता से हो रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को विकास कार्य पसंद नहीं हैं।