ग्वाल पहाड़ी में अवैध कब्जा करने वालों को नगर निगम से नोटिस जारी

Font Size

अपना पक्ष रखने के लिए 13 जून का अंतिम मौका दिया

गुरूग्राम, 8 जून। गांव ग्वाल पहाड़ी में खसरा नंबर-98 और 99 की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को नगर निगम गुरूग्राम द्वारा नोटिस जारी करके उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 13 जून का अंतिम मौका दिया गया है।

    एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता ने बताया कि गांव ग्वाल पहाड़ी के खसरा नंबर-98 और 99 की भूमि नगर निगम गुरूग्राम की मलकियत है। इस भूमि पर विनोद कुमार पुत्र धर्म, भगत पुत्र प्रसादी, सत्तन पुत्र नत्थी, राजबीर एवं सुनील पुत्र चन्द्र, महीपाल पुत्र बदलेराम, महाबीर पुत्र भगवत ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। उक्त सभी व्यक्तियों को नोटिस जारी करके नगर निगम कार्यालय में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था, लेकिन उक्त व्यक्तियों ने ऐसा नहीं किया।

अब उन्हें अंतिम मौका देते हुए कहा गया है कि वे 13 जून को प्रात: 11 बजे नगर निगम कार्यालय में पहुंचकर अपना पक्ष रखें। अगर संबंधित व्यक्ति 13 जून को भी नगर निगम कार्यालय में अपना पक्ष नहीं रखते हैं, तो नगर निगम कब्जा हटाने की आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। 

You cannot copy content of this page