Font Size
चंडीगढ़, 3 जून : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों के समक्ष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक चुनौती है। नरेंद्र मोदी के सामने कोई टिक नहीं पा रहा है, इसलिए सब इकट्ठे होकर एक मंच पर आए हैं। लेकिन एक मंच पर इकट्ठे होना किसी ताकत का प्रदर्शन नहीं होता है।
मनोहर लाल आज रोहतक में एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। पत्रकारों द्वारा कर्नाटक में सभी विपक्षी पार्टियों का एक मंच पर इकट्ठे होने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उस मंच पर कांग्रेस, इनेलो, आम आदमी पार्टी, मायावती और अखिलेश यादव थे, लेकिन एक मंच पर इकट्ठे होना किसी ताकत का प्रदर्शन नहीं होता है। यह पार्टियां उस एक मंच पर एक साथ टिक सकती हैं, परंतु अपने-अपने प्रदेश में क्या और कैसे करना है यह समय आने पर पता लगेगा।
देश में अलग-अलग प्रांतों में उपचुनावों में बीजेपी की हार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अलग-अलग प्रदेशों में उपचुनाव था तो जो सरकार उस प्रदेश की होती है तो सामान्यत: उनकी सीटें आ जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह जो बिखरे बिखरे से उपचुनाव होते हैं उसका कोई मापदंड सरकारों के हिसाब से नहीं होता।
प्रदेश सरकार के चुनाव मुड में दिखने को लेकर किय गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम 5 साल चुनाव के मूड में ही रहते हैं। पहला दिन जब लोकतंत्र में होता हैं तो अगले चुनाव की तैयारी उसी दिन से शुरू हो जाती है। क्योंकि जो काम किए जाते हैं वह जनता के लिए ही किये जाते हैं और जनता के बीच में जाकर बताए जाते हैं । उन्होंने कहा कि चुनाव जनता के बीच में होता है नेताओं के बीच में नहीं। जनता ने चुनाव करना होता है, इसलिए जनता को अपनी बात बताना यह लगातार चलने वाला कार्य है और इस कार्य में हम कभी पीछे नहीं रहे हैं और आगे भी पीछे नहीं रहेंगे। हम सबसे आगे बढ़ कर जनमत का संग्रह करेंगे ऐसा भरोसा और विश्वास है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े 3 साल के कार्यकाल में जितने काम हमने किये हैं, उनके मुकाबले अगर पिछले 48 सालों में हुए सारे कामों को मिला कर भी देख ले तब भी वे हरियाणा में उतना परिवर्तन नहीं कर पाए जितना हमने किया है। उन्होंने कहा कि हमने लोगों की जीवन शैली को सफल बनाने के लिए सेवाओं को ऑनलाइन है और सभी सेवाओं का लाभ एक छत के नीचे मिले ऐसा सिस्टम बनाया है। उन्होंने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा आज नंबर वन है जो 2014 के अंदर 14वें स्थान पर था।
उन्होंने कहा कि आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें हमने काम नहीं किया है चाहे वह मजदूर वर्ग हो, अनुसूचित जाति वर्ग हो, चाहे रोजगार की बात हो, सभी क्षेत्र के अंदर हम लगातार काम कर रहे हैं और काम चल रहे हैं लेकिन आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है तो बिना मुद्दे के खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली बात है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम होता है सत्ता पक्ष की आलोचना करना, लेकिन अगर जनता के अंदर इन आलोचनाओं का कोई प्रभाव नहीं पड़ता तो वे आलोचना करते रहें ।