कुरुक्षेत्र के डबल मर्डर मामले में बाबरिया गिरोह की 3 महिलाओं सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

Font Size
कुरूक्षेत्र में 22 मई को पिंडारसी रेलवे लाईन के पास किये गए थे डबल

मर्डर

पुलिस की छह टीमों ने चार राज्यों से हत्यारों को ढूंढ निकाला

चंडीगढ, 3 जून: हरियाणा पुलिस ने आज जिला कुरूक्षेत्र में 22 मई को पिंडारसी रेलवे लाईन के पास हुए डबल मर्डर में बावरिया गिरोह के 11 लोगों को तीन महिलाओं सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह जानकारी आज हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा, बी.एस. संधू के अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के आदेशानुसार जिला पुलिस ने तत्परता से छानबीन करते हुए बावरिया गिरोह के 11 सदस्यों को देश के अलग अलग राज्यों से एक साथ पकड़ा है। उन्होंने बताया कि 22 मई, 2018 को गांव पिंडारसी रेलवे लाईन के पास कुछ अज्ञात लोगों ने राजा राम व अर्जुन की बेहरमी से हत्या कर दी और कुलदीप को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान दर्जनों भेडे ट्रेन के नीचे आकर कट गई थी। इस वारदात को अजांम देने के बाद यह सभी अपराधी उसी दिन फरार हो गए थे और रेलवे पुलिस ने इसी सम्बन्ध में मुकदमा भी दर्ज किया था जो बाद में कुरुक्षेत्र जिला पुलिस को दे दिया गया ।
प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त केस में पुलिस की 6 टीमें लगातार कार्य कर रही थी और इसके लिए साईबर सैल और सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली। हरियाणा पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। कच्ची बस्ती माडी कोई निवासी हरिकेश बागडी उर्फ रमेश चंद को हिमाचल के जिला झंगोली, कच्ची माली कोठी जिला जयपुर निवासी याद राम उर्फ बेगू को जालंधर, मोडा पट्टी जिला धोंसा राजस्थान निवासी रामलाल को गोवर्धन उत्तर प्रदेश से, गांव गगाली रोड़ मिजाबाग जयपुर निवासी रमेश कुमार को गोवर्धन उत्तर प्रदेश, कुमराह खेडी भरतपुर निवासी राजस्थान कमलेश को गोवर्धन उत्तर प्रदेश,धोंसा राजस्थान निवासी बनी सिंह को गोवर्धन उत्तर प्रदेश, कन्ना पट्टी राजस्थान निवासी मुकेश कुमार को कुल्लू हिमाचल, धोंसा राजस्थान निवासी मीरा देवी को गोवर्धन उत्तर प्रदेश, लाल सीट जिला धोंसा राजस्थान निवासी बरखा को हिमाचल प्रदेश के झिंगोली से, कुमरा खेडी जिला भरतपुर राजस्थान निवासी मथुरा को गोवर्धन उत्तर प्रदेश तथा मोडा पट्टी निवासी पोखरिया को दिल्ली से हरियाणा पुलिस पकड कर कुरुक्षेत्र लेकर आई।

प्रवक्ता ने बताया कि तफतीश करने पर उपरोक्त अपराधियों ने बताया कि 22 मई की रात को भेडों को लूटने का प्लान बनाया था और अपराध करने के बाद अलग अलग साधनों का इस्तेमाल करके फरार हो गये थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी से पता चला कि कुल 17 लोग 5 महिला सहित 12 पुरूष इस वारदात में शामिल थे। जिसमें से 3 महिलाओं सहित 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और शेष 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार तफतीश जारी है और पुलिस टीमें इसके लिए अलग अलग स्थानों पर भेजी हुई हैं ।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, कुरुक्षेत्र, अभिषेक गर्ग ने पुलिस की सभी टीमों को सराहनीय कार्य करने पर 25 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है तथा इसी के साथ साथ इन टीमों का नाम आवार्ड के लिए पुलिस महानिदेशक हरियाणा को भी भेजने का निर्णय लिया है ताकि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बना रहें।

You cannot copy content of this page