चंडीगढ़, 1 जून- हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित डिर्गी कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
विभाग के एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन एडमिशन 6 जून, 2018 से शुरू होंगे और एडमिशन की अंतिम तिथि 22 जून, 2018 (रात 12 बजे तक) होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक चरण और आवेदकों के लिए दो अस्थायी सूचियां बनाई जाएंगी तथा अंतिम मैरिट सूची से पहले दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अस्थायी सूची डीएचई द्वारा बनाई और प्रकाशित की जाएगी और 2 दिनों के भीतर महाविद्यालयों को प्रदान की जाएगी। अस्थायी सूचियों में आने वाले आवेदकों को 3 दिन के भीतर एसएमएस के माध्यम से दस्तावेज़ सत्यापन के लिए सूचित किया जाएगा।
अंतिम सूची सत्यापन प्रक्रिया के बाद प्रकाशित की जाएगी और यह सूची 3 दिनों के लिए मान्य होगी। अंतिम सूची में नाम आने वाले छात्रों को इस अवधि के भीतर फीस जमा करवानी होगी।
शैक्षणिक सत्र 2018-19 में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों के रोल नंबर ऑनलाइन ऑटो जनरेट होंगे और ये रोल नंबर छात्रों के लिए अगले 2 से 3 सालों तक समान रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने सफलतापूर्वक शुल्क जमा किया होगा, केवल उन्ही छात्रों के रोल नंबर जनरेट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को आवेदन भरने की पूरी जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए सामान्य महत्व मानदंड लागू होंगे।
प्रवेश योग्यता परीक्षा के अंक और मानदंड के आधार पर होगा। स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले जिन आवेदकों ने हरियाणा राज्य में स्थित संस्थान से योग्यता परीक्षा को पास किया हो उसे 5 अंक दिए जाएंगे।
स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले छात्रों ने स्नातक में ऑनर्स परीक्षा पास की हो या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर में प्रवेश (एमएसडब्लू) के लिए, सामाजिक कार्य विषय में बी.ए. पास किया हो या एम.ए. फाइन आट्र्स कोर्स में प्रवेश के लिए, बीएफए की डिग्री के साथ 12वीं की परीक्षा फाइन आट्र्स विषय के साथ उत्तीर्ण की हो या एम.एस.सी कंप्यूटर साइंस कोर्स के साथ मैथेमैटिक्स में प्रवेश के लिए बी.ए./ मैथेमैटिक्स विषय के साथ वैक्लिप (इलेक्टिव) विषय के रूप में कंप्यूटर साइंस के साथ बी.एस.सी उत्तीर्ण की हो या एम.एस.सी-बायोटेक्नोलिजी में प्रवेश के लिए बी.एस.सी उत्तीर्ण की हो जिसमें बायोटेक्नोलिजी एक विषय के रूप में लिया हो या डिफेंस और स्टैटेजिक स्टडी में एम.ए. में प्रवेश के लिए डिफेंस स्टडी, मिलिट्री साइंस/स्टडी के विषय के साथ बी.ए. उत्तीर्ण की हो या पोस्ट ग्रेजुएशन डिपलोमा इन ट्रांसलेशन में प्रवेश के लिए अंग्रेजी या हिन्दी में एम.ए. उत्तीण की हो, ऐसे आवेदकों को 5 अंक दिए जाएंगे।
एन.सी.सी कैडेटस जिन्होंने बी सर्टिफिकेट या जिन्होंने सी और जी-।। सर्टिफिकेट पास किया हो (सिविल डिफेंस सर्विस के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा), उन आवेदकों को अधिकतम 5 अंक दिये जाएंगे।
स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले छात्रों, जिन्होंने इंटर-जोनल या इंटर यूनिवर्सिटी या इंटर- स्टेट लेवल यूथ फेस्टिवल या स्टेट लेवल/नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया हो उन्हें 5 अंक दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले छात्रों को खेलों के लिए भी 5 अंक दिए जाएंगे। उन्होंने बताया स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए अधिकतम 10 अंक दिये जाएंगे।