Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेडा के पहली बार 5 छात्र मैरिट में आने से स्कूल प्रशसन और अध्यापकों में खुशी की लहर है वहीं स्कूल के प्रिंसिपल वाजिद हुसैन ने इसका श्रेय स्कूल के मेहनती अध्यापकों को दिया है वहीं अध्यापकों ने सारा श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल को दिया जिसके कुशल नेतृत्व में स्कूल ने बारहवीं की परीक्षा में अच्छा रजल्ट आया।
प्रिंसिपल वाजिद हुसैन ने बताया कि उनके स्कूल में कुल 33 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जिनमें से शौकीन ने 432 अंक, नासिर ने 410, आमिर ने 409, इकरार ने 403 और साहिद ने 403 अंक लेकर स्कूल का नाम रौशन किया है। इसके अलावा 27 बच्चे फस्ट डीविजन और एक छात्र सैंकिड डिविजन पर रहा जबकी एक फैल रहा है।
वाजिद हुसैन ने बताया कि वर्ष 1991 में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेडा अपग्रेड हुआ था। पिछले 17 सालों में एक भी छात्र की कोई मैरिट नहीं आई बल्कि इस बार स्कूल के अध्यापकों के लगन और मेहनत की वजह से स्कूल के पांच बच्चों ने मैरिट लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है।