पार्षदों की सहमति से ही कराएं वार्ड में विकास कार्य : मधु आजाद

Font Size

–    नगर निगम गुरूग्राम के सदन की सामान्य बैठक आयोजित
–    मेयर मधु आजाद ने की बैठक की अध्यक्षता
–    नगर निगम की जमीनों से अवैध कब्जे हटाने एवं बाजारों एवं सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त करने पर हुई चर्चा
–    निगम क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में आवश्यकतानुसार वाटर कूलर एवं आरओ सिस्टम लगाए जाएंगे

पार्षदों की सहमति से ही कराएं वार्ड में विकास कार्य : मधु आजाद 2गुरूग्राम, 17 मई। नगर निगम गुरूग्राम के सदन की सामान्य बैठक आज सिविल लाईंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगमायुक्त यशपाल यादव, निगम सचिव वाईएस गुप्ता सहित निगम पार्षद एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
 

बैठक में सदन के समक्ष नगर निगम की जमीनों को अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण से मुक्त करवाने, सफाई के खर्च का ब्यौरा समय-समय पर निगम पार्षदों को उपलब्ध करवाने, निगम क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में वाटर कूलर लगाने, शहर के मुख्य प्रवेश रास्तों एवं गांवों के प्रवेश पर स्वागत द्वार बनाने तथा नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शुरू की गई मोबाइल मैडीकल यूनिट की सुविधा आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा सर्वसम्मति से इन एजेंडों को स्वीकृति प्रदान की गई।

 बैठक में मेयर मधु आजाद ने कहा कि सभी अधिकारी निगम पार्षदों द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाएं। पार्षद जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं तथा उनके द्वारा उठाई गई वार्डों से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान तुरंत करवाएं, ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि अगर किसी वार्ड में कोई कार्य शुरू किया जाता है, तो संबंधित वार्ड के पार्षद को इसके बारे में जानकारी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि मोबाइल मैडीकल यूनिट की तरह वार्डों में डिस्पैंसरी की स्थापना भी की जानी चाहिए। इसके साथ ही मेयर ने आवारा कुत्तों के ईलाज के लिए मोबाइल वैन शुरू करने तथा कुत्तों के लिए शैड का निर्माण करने की बात भी कही। 

मेयर ने सडक़ों एवं शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण के बारे में कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा उनके चालान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर का सबसे प्राचीनतम सदर बाजार अतिक्रमण के कारण बहुत ही बुरी स्थिति में है। बाजार में गाड़ी चलाना तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल है। ऐसे में इनफोर्समैंट विंग अतिक्रमण करने एवं करवाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। मेयर ने पुराने शहर की सीवर लाईनों को बदलवाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि ये लाईनें काफी छोटी हैं तथा इन्हें बदलकर बड़ी लाईनें डालने की आवश्यकता है। डिप्टी मेयर सुनीता यादव ने खांडसा रोड़ की बंद नालियों को दुरूस्त करवाने की बात कही, ताकि बरसात के दौरान जलभराव की समस्या पैदा ना हो।

नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने कहा कि अतिक्रमण के बारे में जीरो टोलरैंस की नीति अपनाई जाएगी तथा सदर बाजार को इस माह में अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संयुक्त निगमायुक्त-2 विवेक कालिया को निर्देश दिए कि वे मार्केट एसोसिएशन से बात करके उन्हें एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के लिए कहें तथा इसके बाद वीडियोग्राफी करवाकर अतिक्रमण करवाने वालों की दुकानों को सील करें तथा उन पर जुर्माना लगाएं। नगर निगम की जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने के बारे में उन्होंने कहा कि नगर निगम अपनी जमीनों को हर सूरत में अवैध कब्जों से मुक्त करवाएगा तथा इस बारे में एक विशेष योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जमीनों को कब्जामुक्त करवाकर उनका बेहतर उपयोग जनहित में किया जाएगा। इस बारे में पहले ही एक कमेटी का गठन किया गया है, जो उन जमीनों के बेहतर उपयोग का सुझाव देगी। 

निगमायुक्त ने कहा कि जल्द ही 72 घंटों का एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान प्रत्येक वार्ड में सीवरेज वेस्ट तथा मलबा डालने वालों पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही वार्डों में अन्य कार्य भी किए जाएंगे। उन्होंने अवगत करवाया कि गत दिनों सभी वार्डों में चलाए गए दो दिवसीय सघन सफाई अभियान तथा चार वार्डों में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बेहतर कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में विशेष कार्य किया जा रहा है तथा कचरा प्रबंधन परियोजना का कार्य करने वाली कंपनी इकोग्रीन को अपना कार्य सुदृढ़ और लोगों की अपेक्षानुसार करने के लिए कहा गया है। सीवरेज के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए 5 एजेंसियों को कार्य सौंपा गया है और बरसात से पहले सभी सीवर लाईनों की सफाई का कार्य पूरा हो जाएगा।

 

कार्यालय भवन के बारे में उन्होंने सदन को अवगत करवाया कि महरोली रोड़ पर स्थित व्यापार सदन का ले-आऊट प्लान चेेंज करके स्वीकृति हेतु चंडीगढ़ भेजा गया है, जहां से स्वीकृति मिलने उपरान्त टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए रिहायशी आवास योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र की कॉलोनियों में गलियों और मकानों के नंबर डालने का कार्य भी जल्द ही शुरू होगा। अभी हॉल ही में रैगुलराईज हुई 15 कॉलोनियों में विकास शुल्क जमा करवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आह्वान निगमायुक्त द्वारा पार्षदों से किया गया, ताकि इन कॉलोनियों में इनफ्रास्ट्रक्चर विकास किया जा सके। 

जोनवाईज खेल स्टेडियम के बारे में उन्होंने बताया कि जोन-1 क्षेत्र के धनवापुर में स्थित अजीत स्टेडियम को बेहतर बनाने तथा जोन-3 क्षेत्र के सैक्टर-52/53 में स्टेडियम का निर्माण करने की योजना है। इसके साथ ही जोन-2 में पहले से ही नेहरू स्टेडियम तथा जोन-4 में ताऊ देवीलाल स्टेडियम मौजूद है। निजी अस्पतालों में रियायती दरों पर गरीब वर्ग को ईलाज मुहैया करवाने के बारे में उन्होंने कहा कि इस बारे में एक पॉलिसी बनी हुई है अगर कोई अस्पताल पॉलिसी के तहत ईलाज करने से मना करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। निजी पैथ लैबों में रियायती दरों पर टैस्ट करने के बारे में उन्होंने कहा कि इस बारे में स्वास्थ्य विभाग से विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहर के लिए एक ग्रीन प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत खाली जगहों तथा ग्रीन बैल्ट को विकसित किया जाएगा। निगमायुक्त ने चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर फुटओवर ब्रिज हैं, उनका सर्वे करवाएं तथा जो चालू हो सकते हैं उन्हें तुरंत चालू करवाएं और जो नहीं हो सकते उन्हें हटवाएं। 

बैठक में विभिन्न पार्षदों ने सफाई, सीवरेज, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाईट, डेंगू और चिकनगुनिया को रोकने के उपाय करने, सडक़ों की स्थिति में सुधार करने, पार्षदों को कार्यालय उपलब्ध करवाने सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। अंत में निगम सचिव एवं एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाई एस गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। नगर निगम से 5 कंसलटैंटों की सेवाएं समाप्त करने पर निगम पार्षदों द्वारा निगमायुक्त का धन्यवाद किया गया। इसके साथ ही विशेष अभियान के तहत चलाई गई मुहिम की सराहना की।
बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव, निगम सचिव एवं एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता संयुक्त निगमायुक्त विवेक कालिया एवं गौरव अंतिल, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ, चीफ टाऊन प्लानर आरके सिंह, सीएमओ डा. असरूद्दीन, निगम पार्षद मिथलेश, शकुंतला यादव, रविन्द्र यादव, विरेन्द्र राज यादव, अनूप सिंह, दिनेश, शीतल बागड़ी, योगेन्द्र सारवान, नवीन कुमार, संजय प्रधान, सीमा पाहुजा, रजनी साहनी, सुभाष सिंगला, धर्मबीर, सुनीता यादव, अश्विनी शर्मा, सुनील कुमार, सुभाष फौजी, हेमन्त कुमार, कुलदीप यादव, महेश दायमा, कुलदीप बोहरा, आरती यादव एवं आरएस राठी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page