Font Size
: प्रदेश प्रभारी एडवोकेट नेतराम भी रहे मौजूद
: पिनगवां में आयोजित समारोह में दिया नियुक्ति पत्र,
: बीजेपी और कांग्रेस के दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने बसपा का दामन थामां
यूनुस अलवी
मेवात : सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की पिनगवां स्थित निक्की मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बीएसपी के हरियाणा प्रभारी एडवोकेट नेतराम, जोन प्रभारी महिंदर कुमार जाजोरिया, प्रताप सिंह कर्दम, जिला मेवात अध्यक्ष चरण सिंह, उपाध्यक्ष भूतपूर्व कमांडेंट रघुवीर बौद्ध जी, महासचिव रमेश चंद संगेलिया, कोषाध्यक्ष प्रेमसुख, सचिव सतबीर जी, हुकम सिंह, भूतपूर्व जिला अध्यक्ष गुडगांव मूलचंद नम्बरदार, एड़वोकेट केशव ने शिरकत की।
समारोह में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुन्हाना आसपास के गांव काठपुरी, तेड, हिगनपुर, मुन्ढेता, पिनगवंा, झिमरावट, पुन्हाना, लाहाबास, खानपुर घाटी से सैकड़ो की संख्या में लोगो ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को छोडक़र बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की। गांव काठपुरी से ब्लॉक समिति का इलेक्शन लड़ चुके हरीश को विधानसभा पुन्हाना का अध्यक्ष बनाया गया। प्रदेश प्रभारी एडवोकेट नेतराम ने समारोह में लोगो को संबोधित करते हुआ कहा कि बहुजन समाज पार्टी और इनेलो के गठबंधन से विरोधी पार्टियां सकते में है और उन्हें अपना सिहासन डोलता हुआ दीख रहा है। बी एस पी ज्वाइन करने वाले लोगो को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जायेगा वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमाला डालकर पार्टी में स्वागत किया गया।