Font Size
नई दिल्ली : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत में नया राजदूत नियुक्त किया. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वरिष्ठ राजनयिक लुओ झाओहुई को भारत में चीन का नया राजदूत नियुक्त किया है. इससे पहले 54 साल के लुओ पाकिस्तान में राजदूत रहे चुके हैं.
जानकारी के अनुसार लुओ झाओहुई इससे पहले कनाडा में चीन के राजदूत थे, और इनको भारत के लिए राजदूत नियुक्त करने का फैसला ‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ की स्थायी समिति ने लिया है। नई दिल्ली में चीनी दूतावास के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, लुओ 2011 से 2014 के बीच विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के विभाग में महानिदेशक रह चुके है। चीनी राष्ट्रपति ने भारत के अलाव छह अन्य देशों के लिए भी नए चीनी राजदूतों का चुनाव किया है।