Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका बार के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है बार एसोसिएशन के प्रधान युसूफ खान ने बताया कि मुसर्रत अली खान एडवोकेट जो बार एसोसिएशन एसोसिएशन के जनरल सेक्टरी भी हैं उनको रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा पांच सदस्य चुनाव कमेटी का गठन भी किया गया है जिनमें अरशद महू, मुबारिक हुसैन, रवि कुमार सुबोध जैन एडवोकेट को चुनाव कमेटी का सदस्य तय किया गया है प्रधान पद के लिए नामांकन फीस ₹2000 व अन्य पदों के लिए नामांकन फीस ₹1000 की गई है नामांकन पत्र 19 मार्च से दाखिल होने शुरू होंगे और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 मार्च होगी ।नामांकन पत्रों की जांच 28 व 29 मार्च को होगी फार्म वापस लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई है 6 मार्च को मतगणना होगी रिटर्निंग अधिकारी मुसर्रत अली खान ने बताया है कि फर्जी वोटो को काट दिया गया है तथा अंतिम वोटर सूची की प्रति बार कौंसिल पंजाब एंड हरियाणा बार कौंसिल को भेज दी गई है।