Font Size
चंडीगढ़, 6 मार्च : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें विधानसभा के दौरान सदन में अमर्यादित आचरण नहीं दिखाना चाहिए, बल्कि विपक्ष को अपना कर्तव्य निभाते हुए जनता की भलाई के लिए नई योजनाओं व सुझाव देने चाहिए।
मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सत्र के उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के अमर्यादित आचरण व व्यवहार से जनता पर अच्छा असर नहीं पड़ता है और विपक्ष से अपेक्षा की जाती है कि वे सदन में अच्छा व्यवहार रखेंगे।
पकौड़ा राजनीति पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने एक मुहिम छेड़ी है जिसका कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से पकौड़े बेचकर गुजारा करने वालों का अपमान है। विपक्ष ने पहले भी चाय बेचने वालों का मजाक उड़ाया था और उन पर उल्टा पड़ा था। अगर विपक्ष पकौड़े बेचने वालों का मजाक उड़ाएगा तो यह भी उन पर उल्टा ही पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सामान्य और गरीब व्यक्ति जो जिस प्रकार का रोजगार का सामर्थय रखता है उसको उसके कौशल के अनुसार रोजगार दिलवाने के लिए सरकार उसके कौशल को निखारने के माध्यम से अवसर सृजित कर रही है। उन्होंने कहा कि आज लाखों करोडों ऐसे लोग हैं जो खाली है और उन्हें मुद्रा या अन्य योजनाओं के माध्यम से रोजगार दिलाने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है।